Thursday, February 25, 2010
महिलाव पर हो रहे शोषण
कुरुक्षेत्र के मरटी आर्ट कल्चर सेंटर मे एक नाटक का आयोजन किया गया नाटक मे महिलाव पर हो रहे शोषण व हत्या चार के बारे मे दिखाया गया ओर नाटक का शिष्य नाचनी नामक था नाचनी मे दिखाया गया कि नाचने वाली महिलाया पर लोग केसी नजर से देखते हे व/ओ-1नाटक का शिष्य नाचनी था ओर नाटक कि मुख्य नाईका नुपूर गोयल ने बताया कि नाटक मे अगरेजो के समय से नाचने वाली महिलाव पर कसे शोषण हो रहा हे उन्होने बताया कि नाटक मे जो मुख्य नाईका होती हे उसे एक डाकू के पास बेच दिया जाता हे ओर वह उसे नाचना सिखाता हे ओर पसे कामात हे जब उसके शाथ रह कर वह गववती हो जाती हे तो डाकू उसे काडा पिलाकर उसका बच्चा मार देता हे लेकीन नाचनी उस बच्चे को पदा करना चाहती थी बाद मे वह उदास रहाणे लगी उसका मन नाचने मे नही लागता था तो डाकू एक ओर महिला को नाचने के लिय ले आया ओर वह यह नही देख साकी ओर दुबार से नाचने लगी लकी डाकू को किसी ने मार दिया ओर वह अकेली हो गई ओर एक दिन वह राजा के दरबार मे नाचने लगी ओर वहा भी उसका शोषण हुआ फिर आग्रेज आ गये वहा भी उसका शोषण हुआ फिर वह एक नाटक मे नाचने लगी वहा भी उक शोषण हुवा व/ओ-2नाटक मे आज के बार महिलावो के बारे मे भी दिख्या गया हे कि नाचने वाली महिला वहा भी सुर्षित नही हे वहा भी उसका शोषण होता हे मुख्य नाईका नुपूर गोयल ने बताया कि नाटक मे मुख्य नाईका एक नोटकी मे नाचने लागती हे ओर नितान्की के मलिक के बच्चे कि वह मा बन जाती हे लेकी वह शराबी होता हे उसकी बच्ची को वह बेच देता हे ओर वह भी एक दिन नाचनी बन जाती हे ओर जब मुख्य नाईका बुडी हो जाती हे तो वह एक बडे शहर मे जाती हे वहा उसकी मुलाकात एक लाडकी से होती हे ओर उसासे वह गुल मिल जाती हे ओर वह लाडकी उस बुडी महिला को अपनी मा से मिलाने कि जिद करती हे ओर जब वह उसकी मा को देखती हे तो वह उसकी बेटी निकलती हे जो कि शराबी ने बेच दी थी ओर वह कहती हे कि वह अपनी बची को नाचनी नही बनाएगे नाटक मे पोलीस के बार मे भी दिखाया गया हे कि वह कीस कदर बार महिलाव से धंदा कारवाने को मजबूर करते हे पोलीस कीस कदर उनसे पसे व्सुलाते हे इस नाटक मे मुखा यह दिखाया गया हे कि आग्रेजो के समय से राजयो ओर अब बार मे नाचने वही म्हीलायो को केवल शारीरिक शोषण कि नजर से लोग देखते हे न कि नाचनी कि नजर से नाटक मे यह दिख्या गया कि हमे नाचनी को गंदी नजर से नही देखणा चाहिय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Swagat hai!
ReplyDeleteब्लॉग परिवार में आपका स्वागत है!लिखने के साथ साथ पढ़ते रहिये!!होली की शुभकामनायें...
ReplyDeleteआप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ...nice
ReplyDelete