Thursday, April 1, 2010
पेंटिंग परद्शनी का आयोजन
कुरुक्षेत्र विश्व विद्याल्या के ललित कला विभाग मे एक पेंटिंग परद्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विभाग कि तीन छात्राओ ने अपनी पेंटिंग से सभी का मनमोहो लिया छात्राओ कि पेंटिंग आपने आप मे एक कहानी बया कर रही थी छात्रा उषा ने बताया कि उसने अपनी पेंटीग मे मास के द्वारा आज के वर्तमान समय के बारे मे बताया हे कि किस तर्हा से इन्शान अपने आप को किस तर्हा से बदलता रहता हे इससे हमे शिक्षा मिलती हे हमे अपने आप मे रहना चाहिय न कि बनावती दुसरी छात्रा शिवानी ने बताया कि उसने अपनी पेंटीग शूनदर्ताके उपर बनी हे कि भगवान ने सभी को सुंदर बनाया हे हमे हक नही हे कि किसी को बदसुरत कहने का ओर बच्चा एक फुल के समान होतो हे मने अपनी पेंटीग मे अहि बताया हे छात्रा बिना ने बताया कि उसने आपनी पेंटीग कोई शिक्षा देने के लिय नही बनी बस अपने आप बन गई लेकीन उसने अपनी पेंटीग मे महीलावो के उतर चढाव के बारे मे दिखाया हे पेंटीग देखने के बाद लोगो तीन छात्राओ कि पुरी सह्राना कि
कुरुक्षेत्र मे रोडवेज कि हडताल का पुरा असर
कुरुक्षेत्र मे रोडवेज कि हडताल का पुरा असर दिखाई दिया कुरुक्षेत्र के नये बस अडे पर रोडवेज युनियन के कर्मचारियो ने जरदार नारे बाजी कि ओर प्रशासन को खूब कोशा रोडवेज के कर्मचारी सुबह से ही बस अडे कि वर्कशाप के सामने इकडे हुये ओर सभी बसो को अंदर खडा कर दिया ओर किसी भी कर्मचारी को बस लेजाने से इन्कार कर दिया पुरा बस अड्डा खाली हो गया बस अड्डे मे केवल पोलीस ही मोजूद थी रोडवेज कार्म्चारीयो ने आरोप लगाया कि सरकार रोडवेज का निजीकर्ण करने जा रही हे जो कि हमे मंजूर नही हे उन्होने कहा कि रोडवेज मे कचे कर्मचारियो को पका भी नही किया जा रहा हे हमारी मांग हे कि सरकार कच्चे कार्म्चारीयो को पक्का करे ओर रोडवेज के बेडे मे ओर बसे लेकर आये ना कि बसो के परमत किसी निजी कंपनी को दे यदि सरकार ने रोडवेज को निजीकर्ण किया तो वह सदको पर उतर आएगे जिसकी जीमेवारी सरकार कि होगी इसी के चलते आज पुरे हरियाना मे रोडवेज का चका जाम किया गया हे यदि फिर भी सरकार नही मानी तो यहा चका जाम ओर भी ज्यादा दिनो के लिय भी हो सकता हे
केयू के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर को अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी संघ की इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड का विशेष आमंत्रित स
RAKESH ROHILLA --9996734100
केयू के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर को अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी संघ की इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड का विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। पूरे भारत से इस बोर्ड के लिए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यों के विशेषज्ञ के रूप में कुल पांच लोगों का चयन हुआ है। उनका मनोनयन एआईयू के अध्यक्ष डा. एमडी तिवारी ने किया है। अनूप लाठर ने बताया कि छह अप्रैल को इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड की बैठक ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में होगी। बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी। इसमें केयू, कुरुक्षेत्र तथा मैसूर यूनिवर्सिटी में वर्ष 2009-2010 के दौरान आयोजित उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्रीय युवा महोत्सवों के दौरान प्रो. बीना शाह के साथ बैठकों में विभिन्न यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक समन्वयकों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुछ यूनिवर्सिटी तो वेटेज देती हैं, जबकि कुछ नहीं। इस बैठक में देश कीसभी यूनिवर्सिटी में इसे लागू करवाने पर भी विचार होगा। इसके साथ ही नवंबर 2010 में बांग्लादेश की ढाका स्थित ब्राक यूनिवर्सिटी में होने वाले सार्क देशों के पांच दिवसीय एसएयू फेस्ट को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा भारत की भागीदारी संबंधी विषयों पर फैसले लिए जाएंगे।हरियाणवी आरकेस्ट्रा की तरह अब सांग भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ की प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए तैयार है। अनूप लाठर ने बताया कि इस बार बैठक में उनका प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार सांग को अपनी यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिताओं का अहम हिस्सा बनाया है, उसी तरह प्रत्येक प्रदेश का लोकनाट्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले। इस प्रकार सांग को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
केयू के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर को अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी संघ की इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड का विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। पूरे भारत से इस बोर्ड के लिए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यों के विशेषज्ञ के रूप में कुल पांच लोगों का चयन हुआ है। उनका मनोनयन एआईयू के अध्यक्ष डा. एमडी तिवारी ने किया है। अनूप लाठर ने बताया कि छह अप्रैल को इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड की बैठक ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में होगी। बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी। इसमें केयू, कुरुक्षेत्र तथा मैसूर यूनिवर्सिटी में वर्ष 2009-2010 के दौरान आयोजित उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्रीय युवा महोत्सवों के दौरान प्रो. बीना शाह के साथ बैठकों में विभिन्न यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक समन्वयकों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुछ यूनिवर्सिटी तो वेटेज देती हैं, जबकि कुछ नहीं। इस बैठक में देश कीसभी यूनिवर्सिटी में इसे लागू करवाने पर भी विचार होगा। इसके साथ ही नवंबर 2010 में बांग्लादेश की ढाका स्थित ब्राक यूनिवर्सिटी में होने वाले सार्क देशों के पांच दिवसीय एसएयू फेस्ट को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा भारत की भागीदारी संबंधी विषयों पर फैसले लिए जाएंगे।हरियाणवी आरकेस्ट्रा की तरह अब सांग भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ की प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए तैयार है। अनूप लाठर ने बताया कि इस बार बैठक में उनका प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार सांग को अपनी यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिताओं का अहम हिस्सा बनाया है, उसी तरह प्रत्येक प्रदेश का लोकनाट्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले। इस प्रकार सांग को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)