RAKESH ROHILLA --9996734100
केयू के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर को अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी संघ की इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड का विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। पूरे भारत से इस बोर्ड के लिए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यों के विशेषज्ञ के रूप में कुल पांच लोगों का चयन हुआ है। उनका मनोनयन एआईयू के अध्यक्ष डा. एमडी तिवारी ने किया है। अनूप लाठर ने बताया कि छह अप्रैल को इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड की बैठक ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में होगी। बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी। इसमें केयू, कुरुक्षेत्र तथा मैसूर यूनिवर्सिटी में वर्ष 2009-2010 के दौरान आयोजित उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्रीय युवा महोत्सवों के दौरान प्रो. बीना शाह के साथ बैठकों में विभिन्न यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक समन्वयकों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुछ यूनिवर्सिटी तो वेटेज देती हैं, जबकि कुछ नहीं। इस बैठक में देश कीसभी यूनिवर्सिटी में इसे लागू करवाने पर भी विचार होगा। इसके साथ ही नवंबर 2010 में बांग्लादेश की ढाका स्थित ब्राक यूनिवर्सिटी में होने वाले सार्क देशों के पांच दिवसीय एसएयू फेस्ट को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा भारत की भागीदारी संबंधी विषयों पर फैसले लिए जाएंगे।हरियाणवी आरकेस्ट्रा की तरह अब सांग भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ की प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए तैयार है। अनूप लाठर ने बताया कि इस बार बैठक में उनका प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार सांग को अपनी यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिताओं का अहम हिस्सा बनाया है, उसी तरह प्रत्येक प्रदेश का लोकनाट्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले। इस प्रकार सांग को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment