Sunday, July 13, 2014


राकेश रोहिल्ला 9996734100
प्रदेश में आजकल चुनाव का माहोल बनता जा रहा है हर पार्टी लोगो को अपने वस में करना चाहती है और खासकर युवा वर्ग पर सभी की नजर है हर पार्टी नेता मीटिंगों ने कह रहे है की युवा वर्ग को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन यह सब चुनाव के दौरान ही है चुनाव होने के बाद कोण सी पार्टी युवा को नौकरी देती है और उनको कोण सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है यह सोचने वाली बात है इस लिए लोगो को किसी अफवा का ध्यान नही देना चाहिए और एक सही सरकार बनाने के लिए योगदान देना चाहिए और सभी लोगो को आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए ,
राकेश रोहिल्ला को सम्मानित करते पीपली गाँव के सरपंच वीरेंद्र तलवाड़



कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में हुई गेस्ट टीचरो की प्रदेश स्तरीय बैठक ,बैठक में लिया गया निर्णय ,15 जुलाई से हर ब्लॉक स्तर पर होंगे पर्द्शन ,


कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में हुई गेस्ट टीचरो की प्रदेश स्तरीय बैठक ,बैठक में लिया गया निर्णय ,15 जुलाई से हर ब्लॉक स्तर पर होंगे पर्द्शन ,21 जुलाई को पंचकुला में शिक्षा निदेशालय के बहार दिया जाएगा सांकेतिक धरना ,मांग पूरी नही हुई तो सरकार का किया जाएगा चुनाव में विरोद ,

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में  गेस्ट टीचरो की एक प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई ,बैठक में सभी जिलो से प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे और नियमित करने की मांग को लेकर करीब दो घंटे बैठक चली ,बैठक में निर्णय लिया की उन्हें सरकार की तीन साल की पॉलसी के तहत पक्का किया जाए ,इसके आलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है की नियमित होने की मांग को लेकर पुरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 15 जुलाई से पर्द्शन किए जाएगे और 21 जुलाई को पंचकुला में शिक्षा निदेशालय के बहार सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा ,

बैठक की अध्यक्षता कर रहे गेस्ट टीचरो के सयोजक राजेंदर शर्मा शास्त्री ने बताया की आने वाले दिनों में यदि सरकार ने उन्हें नियमित नही किया तो वे चुनाव में भी सरकार का विरोद करेंगे ,इसके आलावा बैठक में गेस्ट टीचरो से बदली करवाने के नाम पर पैसे ठगने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी निंदा की गई और आने वाले दिनों में वे इस मामले को सरकार के सामने भी लेकर आएगे ,उन्होंने कहा की अभी तक उनके संगठन से सीएम का कोई धन्यवाद नही किया है ,

 राकेश रोहिल्ला-9996734100




इनेलो विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची इसी महीने जारी होगी। पार्टी परदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र में आयोजित एससी और बीसी सेल के सम्मेलनों के दौरान यह ख़ुलासा किया।

इनेलो विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी
प्रत्याशियों की पहली सूची इसी महीने जारी होगी। पार्टी परदेशाध्यक्ष
अशोक अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र में आयोजित एससी और बीसी सेल के सम्मेलनों के
दौरान यह ख़ुलासा किया।
कुरुक्षेत्र में आज इनेलो के एससी और बीसी सेल के सम्मेलन आयोजित किए
गए। पार्टी के परदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने इस मौक़े पर कहा कि इसी महीने
इनेलो पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। अरोड़ा ने कहा कि
इनेलो टिकटों में एससी और बीसी के साथ-साथ महिलाओं को भी पूरी हिस्सेदारी
देगी। अरोड़ा ने कहा इनेलो ने हमेशा एससी और बीसी वर्ग को पूरी भागीदारी
दी है।
इनेलो विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में आज
एससी और बीसी सम्मेलन आयोजित किये गये। अलग कमेटी के सवाल पर उन्होंने
कहा कि इनेलो सिखों को दोफाड करने के ख़िलाफ़ है। सत्ता में आने पर सिखों
की मर्ज़ी से ही कोई फ़ैसला लिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर फूट
डालने का आरोप भी लगाया।विधान सभा में बायकाट करने के मामले पर भी अशोक अरोड़ा ने कहा की यदि सरकार चंडीगढ़ ,एसवाईएल ,के मामले पर बिल लेकर आती तो वे उसका समर्थन करते लेकिन कांग्रेस ने सीखो को बाटने का काम किया है ,उनकी सरकार आने पर जो हरियाणा के सीखो को जो मंजूर होगा वह किया जाएगा , बैठक में राज्य सभा संसद रामकुमार कश्यप ने कहा की इनेलो को किसी गठ्बंदन की जरूरत नही है और यदि कोई महा गठ्बंदन बनता है तो भी इनेलो को कोई फर्क नही पड़ेगा , 
 
राकेश रोहिल्ला-9996734100



--