कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में हुई गेस्ट टीचरो की प्रदेश
स्तरीय बैठक ,बैठक में लिया गया निर्णय ,15 जुलाई से हर ब्लॉक स्तर पर होंगे
पर्द्शन ,
कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में हुई गेस्ट टीचरो की
प्रदेश स्तरीय बैठक ,बैठक में लिया गया निर्णय ,15 जुलाई से हर ब्लॉक स्तर पर होंगे
पर्द्शन ,21 जुलाई को पंचकुला में शिक्षा निदेशालय के बहार दिया जाएगा सांकेतिक
धरना ,मांग पूरी नही हुई तो सरकार का किया जाएगा चुनाव में विरोद ,
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में गेस्ट टीचरो की एक
प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई ,बैठक में सभी जिलो से प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे और
नियमित करने की मांग को लेकर करीब दो घंटे बैठक चली ,बैठक में निर्णय लिया की
उन्हें सरकार की तीन साल की पॉलसी के तहत पक्का किया जाए ,इसके आलावा बैठक में यह
भी निर्णय लिया गया है की नियमित होने की मांग को लेकर पुरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर
पर 15 जुलाई से पर्द्शन किए जाएगे और 21 जुलाई को पंचकुला में शिक्षा निदेशालय के
बहार सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा ,
बैठक की अध्यक्षता कर रहे गेस्ट टीचरो के सयोजक राजेंदर
शर्मा शास्त्री ने बताया की आने वाले दिनों में यदि सरकार ने उन्हें नियमित नही
किया तो वे चुनाव में भी सरकार का विरोद करेंगे ,इसके आलावा बैठक में गेस्ट टीचरो
से बदली करवाने के नाम पर पैसे ठगने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी निंदा
की गई और आने वाले दिनों में वे इस मामले को सरकार के सामने भी लेकर आएगे ,उन्होंने
कहा की अभी तक उनके संगठन से सीएम का कोई धन्यवाद नही किया है
,
राकेश रोहिल्ला-9996734100
No comments:
Post a Comment