Friday, May 15, 2015

पेट्रोल डीजल के दाम बढे

प्रदेश में भाजपा सरकार ने दूसरी बार बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम
राकेश रोहिला
कुरुक्षेत्र की जनता को यह आशा नहीं थी की भाजपा सरकार एक साल में दूसरी बार पट्रोल और डीजल के दाम बडा देगी,शुक्रवार को भाजपा ने 3रुपए 15 और डीजल 2.71 और अधिक बढा दिया है जिससे एक तो पहले ही जनता महंगाई की मार झेल रही है और अब भाजपा सरकार ने जोर का झटका धीरे से देकर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है जनता और विपक्ष की पार्टी ने भी निंदा की है

No comments:

Post a Comment