Thursday, November 2, 2017

जय श्री राम

कुरुक्षेत्र में कहने को विकास हो रहा है क्या इस विकास से कोई लाभ मिल सकेगा राजनितिक पार्टियों को ,
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में विकास के नाम पर सड़के उखाड़ी जा रही है हलाकि उन्हें बनाया भी जा रहा है लेकिन जिन सड़को को उखाड़ने की जरूरत नहीं उन्हें भी उखाड़ा जा रहा है ,जिससे करोड़ो रुपए खराब हो रहे है ,बीजेपी हो या कांग्रेस सभी ने जमीन अपने नजदीकियों को बाटी है कांग्रेस ने वाड्रा को दी और बीजेपी ने धर्म गुरुओ को बात एक ही है जमीन तो बाटी ही है ,अब 2019 के चुनाव में देखा जाएगा की क्या जनता बीजेपी की नीतियों से खुश हुई या परेशान ,

Thursday, October 5, 2017

Friday, May 15, 2015

पेट्रोल डीजल के दाम बढे

प्रदेश में भाजपा सरकार ने दूसरी बार बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम
राकेश रोहिला
कुरुक्षेत्र की जनता को यह आशा नहीं थी की भाजपा सरकार एक साल में दूसरी बार पट्रोल और डीजल के दाम बडा देगी,शुक्रवार को भाजपा ने 3रुपए 15 और डीजल 2.71 और अधिक बढा दिया है जिससे एक तो पहले ही जनता महंगाई की मार झेल रही है और अब भाजपा सरकार ने जोर का झटका धीरे से देकर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है जनता और विपक्ष की पार्टी ने भी निंदा की है

कुरुक्षेत्र में सीएम

कुरुक्षेत्र पहुचे सीएम मनोहर लाल  खट्टर,प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में किया सम्बोधित,वाड्रा पर साधा निसाना,बैठक में भाजपा के कई केबिनेट मंत्री रहे मौजूद

Sunday, July 13, 2014


राकेश रोहिल्ला 9996734100
प्रदेश में आजकल चुनाव का माहोल बनता जा रहा है हर पार्टी लोगो को अपने वस में करना चाहती है और खासकर युवा वर्ग पर सभी की नजर है हर पार्टी नेता मीटिंगों ने कह रहे है की युवा वर्ग को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन यह सब चुनाव के दौरान ही है चुनाव होने के बाद कोण सी पार्टी युवा को नौकरी देती है और उनको कोण सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है यह सोचने वाली बात है इस लिए लोगो को किसी अफवा का ध्यान नही देना चाहिए और एक सही सरकार बनाने के लिए योगदान देना चाहिए और सभी लोगो को आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए ,
राकेश रोहिल्ला को सम्मानित करते पीपली गाँव के सरपंच वीरेंद्र तलवाड़



कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में हुई गेस्ट टीचरो की प्रदेश स्तरीय बैठक ,बैठक में लिया गया निर्णय ,15 जुलाई से हर ब्लॉक स्तर पर होंगे पर्द्शन ,


कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में हुई गेस्ट टीचरो की प्रदेश स्तरीय बैठक ,बैठक में लिया गया निर्णय ,15 जुलाई से हर ब्लॉक स्तर पर होंगे पर्द्शन ,21 जुलाई को पंचकुला में शिक्षा निदेशालय के बहार दिया जाएगा सांकेतिक धरना ,मांग पूरी नही हुई तो सरकार का किया जाएगा चुनाव में विरोद ,

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में  गेस्ट टीचरो की एक प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई ,बैठक में सभी जिलो से प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे और नियमित करने की मांग को लेकर करीब दो घंटे बैठक चली ,बैठक में निर्णय लिया की उन्हें सरकार की तीन साल की पॉलसी के तहत पक्का किया जाए ,इसके आलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है की नियमित होने की मांग को लेकर पुरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 15 जुलाई से पर्द्शन किए जाएगे और 21 जुलाई को पंचकुला में शिक्षा निदेशालय के बहार सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा ,

बैठक की अध्यक्षता कर रहे गेस्ट टीचरो के सयोजक राजेंदर शर्मा शास्त्री ने बताया की आने वाले दिनों में यदि सरकार ने उन्हें नियमित नही किया तो वे चुनाव में भी सरकार का विरोद करेंगे ,इसके आलावा बैठक में गेस्ट टीचरो से बदली करवाने के नाम पर पैसे ठगने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी निंदा की गई और आने वाले दिनों में वे इस मामले को सरकार के सामने भी लेकर आएगे ,उन्होंने कहा की अभी तक उनके संगठन से सीएम का कोई धन्यवाद नही किया है ,

 राकेश रोहिल्ला-9996734100