Thursday, June 30, 2011

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष अमन ने कहा कि कुवि में सेमेस्टर शिक्षा प्रणाली संसाधनों के अभाव में असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में शुक्रवार को उनका संगठन कुवि कुलपति को ज्ञापन सौंपेगा।

उन्होंने कहा कि जो छात्र अन्य सभी विषयों में 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे हो, वो सभी एक ही विषय में फेल हो गए। बीए अंतिम वर्ष, बीटेक व बीएसी मेडिकल प्रथम वर्ष के घोषित परिणामों का भी यही हाल है। छात्रों को बाद में परीक्षा शाखा के चक्कर काटने पड़ते हैं। एसएफआइ के जिला सेक्रेटरी सुशील ने कहा कि यूनिवर्सिटी में गैर शिक्षक कर्मचारियों की कमी के कारण परिणाम देरी से आता है। सदस्यों ने सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली की दोबारा जाच करने की मांग की । इस मौके पर एसएफआइ की प्रधान निर्मल प्रमुख तौर पर उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment