Thursday, June 30, 2011

नौ अधिकारी एवं कर्मचारी बृहस्पतिवार को सेवानिवृत

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कार्यरत नौ अधिकारी एवं कर्मचारी बृहस्पतिवार को सेवानिवृत हुए। इनमें एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एससी शर्मा एवं डॉ. डीएस संधू, सहायक पद से संतोष चावला, मदन गोपाल शर्मा एवं हरि सिंह, इलेक्ट्रनिक पद से सोहन सिंह एवं धन सिंह, सुरक्षा कर्मचारी पद से एस नैयर,बलदेव सिंह शामिल है। उल्लेखनीय है कि डॉ. एससी शर्मा अप्रैल 2010 से यूनिवर्सिटी कॉलेज में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत थे एवं डॉ. डीएस संधू वर्ष 1996 से यूनिवर्सिटी में बतौर आफिसर इचार्ज, सुरक्षा के पद पर अतिरिक्त रूप से कार्यरत थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय के कुलपति जनरल डॉ. डीडीएस संधू ने कमेटी रूम में सभी उपस्थित सेवानिवृत कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुरेंद्र देशवाल, यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्राध्यापक मनोज मिश्रा, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान राम प्रकाश, महासचिव दीपक शर्मा, अधीक्षक डीके बजाज उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment