Thursday, June 30, 2011

कस्बे में गृहकर न भरने वालों की अब खैर नहीं। नगर पालिका ने सुविधाएं हासिल करने के बावजूद गृहकर न भरने वालों पर अब शिकंजा कसने का मन बना लिया है। इसके लिए नगर पालिका अधिकारियों ने खाका तैयार किया है। इसके तहत पहले नगर पालिका गृहकर दाताओं से प्रार्थना कर गृहकर भरने की अपील करेगा और इसके बाद भी यदि लोगों ने गृहकर अदा नहीं किया तो इन गृह कर दाताओं के फ्लैक्स बनाकर कस्बे के चौकों पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा इन लोगों को नोटिस देकर मामले दर्ज कराने की योजना भी बनाई गई है। इस संबंध में हुई अधिकारियों की बैठक में कस्बे में पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसने की योजना बनाई गई है। तैयार की गई योजना पर कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है।

अब सख्ती से होगा काम: बठला

वहीं इस संबंध में नपा सचिव के एल बठला से बातचीत की गई उनहोंने माना कि ऐरी योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर तो कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एक बार पहले भी नगर पालिका ने इस तरह की एक योजना बनाकर कार्रवाई की थी, जिसका सकारात्मक परिणाम हासिल हुआ था।

No comments:

Post a Comment