Friday, September 24, 2010

एचएसजीपीसी के नेताव ने किया आंदोलन तेज

एचएसजीपीसी के नेताव ने किया आंदोलन तेज ११ कि बजाये २१ सिखो नये दी गिरफ्तारी , वीरवार को पानीपत एचएसजीपीसी के 21 समर्थकों ने गिरफ्तारी दी, दो दिन पहले रविवार तक गिरफ्तारियां बंद करने की घोषणा के बाद बुधवार से गिरफ्तारी देने वालों की संख्या बढ़ा दी गई हैं , एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान नये कहा कल होगी आगामी आंदोलन कि रणनीती तयार ,
पहली पंक्ति के नेताओं के जेल में बंद होने के बाद गिरफ्तारी देने के क्रम को लगातार चलाने के साथ ही एचएसजीपीसी समर्थक 24 सितंबर की प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारी में जुटे हैं,इस बेठक मे आगामी आंदोलन कि रणनीती तेयार कि जाएगी ,एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि सिख संगत अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश की जनता हर हाल में अलग कमेटी बनवाकर रहेगी। बृहस्पतिवार को पानीपत जिले के २१ सिखो ने गिरफ्तारियां दी हैं ,एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान जरनैल सिंह कांग्रेश सरकार पर खूब बरसे उन्होने कहा कि कल केथल निवासी जो कि हरियाणा मे अलग कमेटी का समर्थक हैं ओर जेल मे बंध था उसकी तबियत जेल मे खराब हो गई उसे पिजिआइ सरकारी बस से भेजा गया हैं जबकी उसकी तबियत इतनी खराब थी कि उसे सरकारी अमोलेंस से भेजा जाना चाहिये था ,उन्होने सरकार पर सोतेला भरताव ब्र्त्ने का आरोप भी लगाया

अपने आप मे सरकार हैं रोहिल्ला

जो प्यार ,इमानदारी ओर भाई चारे कि बात करेगा वही जनता के दिलो मे राज करेगा -----राकेश रोहिल्ला --कोन कहता हैं कि बेकार हैं रोहिल्ला ,अपने आप मे सरकार हैं रोहिल्ला ,रणभूमी मे तलवार हैं रोहिल्ला ,जंग मे राजपूत हैं रोहिल्ला ,ओर कुछ भी नही तो यारो के यार हैं रोहिल्ला ,---राकेश रोहिल्ला 9996734100

ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का फुका पुतला ,

कुरुक्षेत्र मे युवा इनेलो व इनसो के कार्याकर्तायो ने ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का फुका पुतला ,जोर दार नारेबाजी करते हुये पिपली-पिहोवा मार्ग पर लगाया जाम ,
शुक्रवार को युवा इनेलो व इनसो के कार्याकर्ता कुरुक्षेत्र के मोहन नगर चोक पर इक्ठे हुये ओर जोरदार नारेबाजी कि ,नारेबाजी करते हुये प्रदशनकारियो ने पिपली -पिहोवा मार्ग पर जाम भी लगा दिया ,इसके बाद उन्होने ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का पुतला भी फुका ,युवा इनलो के जिला प्रधान कुलदीप ज्खवाला ने कहा कि ग्रह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को तुरंत बरखास्त किया जाये जिस मंत्री कि कर मे दुस्कार्म होता हो उस मंत्री से जनता को न्याये कि कोई उमीद नही हैं रक्षक ही भक्षक बने हुये हैं कांडा के कारण हरियाणा कि पुरे देश मे बदनामी हुई हैं उन्होने राज्य पाल से मांग कि ऐसे मंत्री तूर्ण प्रभाव से बरखास्त किया जाये ,उन्होने सरकार प्र भी आरोप लगाया कि वह भी इस मंत्री का साथ दे रही हैं

Monday, September 20, 2010

जो इलाज सिर्फ पहले विदेशो में होता था अब हरयाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भी

kurukshetra
पोलिओ रोगीओ के लिए मददगार साबित हो रही है अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक, जो इलाज सिर्फ पहले विदेशो में होता था अब हरयाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भी हो रहा है, इलाज के बाद सेन्केड़ो मरीजो की बेरंग जिन्दगी में फिर से भरी उमंग, दूर दूर पंजाब, हिमाचल , यु पी, दिली से लोग इलाज करा कर जी रहे है उमंग भरा जीवन ,पोलिओ रोगीओ के लिए अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक से विदेशो में ही इलाज होतो था इससे पोलिओ रोगीओ. जन्मजात टेड़े पेरो, छोटी हड्डी वाले रोगीओं को ठीक किया जाता था भरी भरकम खर्चीला इलाज और दूरदराज जगह के कारण लोग इलाज से महरूम रहते थे और उनकी जिन्दगी नरक से बदतर होती थी न तो वो अपना पाँव सीधा जमीन पर रख सकते थे और न ही बिना सहारा लिए चल सकते थे
अब सकून भरी बात ये है की अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक से विदेशो में नहीं हरयाणा प्रान्त में उपलब्ध है इलाज के बाद सेन्केड़ो मरीजो की बेरंग जिन्दगी में फिर से भरी उमंग लूट आई है और वो पहले से बेहतर जिनगी जी रहे है आपने नोंइहालो के चेहरे पर लोटी मुस्कान से इलाज कर रहे डॉक्टर के साथ साथ परिजन भी बेहद कुश है में और वो भी वरदान साबित हो रही है सोनिया हो या महक या फिर परवीन तो चाहे सीमा सब इलाज से खुच और संतुस्थ है मजेदार बात ये भी है की घर के निकट होने के साथ साथ इलाज भी सस्ता है सिर्फ ईछा शाक्ति होनी चाई इलाज कर रहे डॉक्टर भी मरीजो के चेहरे पर लोटी मुस्कान से बेहद कुश है

कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के इलाके से टूटा

kurukshetra
मारकंडा नदी के भारी उफान के चलते जिला कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के इलाके से टूटा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद डा.राम प्रकाश के पैत्रिक गांव तंगोर सहित छ गाँव पानी मे जलमग्न, लोगो के घरो मे घुसा पानी, हजारो एकड़ फसल बरबाद,
पिछ्ले कई दिन की लगातार बरसात के कारण बरसाती नदी मारकंडा मे पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस से किसानो की हजारो एकड़ फसल बरबाद हो गई है ओर जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है, इस बार मारकंडा नदी मे आई बाढ़ के चलते जिला कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के गाँवो से बिल्कुल टूट गया है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद डा.राम प्रकाश के पैत्रिक गांव तंगोर सहित क्षेत्र के छ: गाँव जिनमे मुख्यत तंगोर, कलसाना, मुगल्माजरा, झरौली, कठवा व मामूमाजरा पानी मे जलमग्न हो गए है, पानी है कि लोगो के घरो मे घुस गया है ओर इन् प्रभावित गान्वो मे किसानो की हजारो एकड़ फसल बरबाद हो गई है, इन् गान्वो को जाने वाली सडको पर आर-पार कई कई फुट पानी बह रहा है यहा तक की दूर दूर तक बस पानी ही पानी नजर आता है.
अभी तक प्रशासन ने गाँव वालो कि सुध तक नही ली है, जिस्कर्ण ग्रामीण खफा है, उनका कहना है कि कोंग्रेस के दिग्ज नेता राम प्रकाश के गाँव के साथ ही जब भेड़ बहाव हो रहा है तो बाकी तो सब कुछ राम भरोसे है, गांव तन्गौर निवासी पवन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने पानी रोक्ने का कोइ भी प्रयास नही किया हमारी फसले बरबाद हो गई है. घरो तक मे पानी घुस आया है बाहर जाने का कोइ रासता नही है ओर प्रशासन की तरफ से कोइ भी सहायता अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है, वही गांव के ही सूरज भान् ने बताया की यह गांव डा.राम प्रकाश का गांव है ओर इसे आदर्श गांव भी घोषित किया हुआ है मगर कोइ भी सुनवाई नही हो रही पशुओ के लिए चारा नही है गांव तीन हिस्से डूबा पड़ा है प्रशासन का बिल्कुल भी सहयोग नही मिल रहा, वही जिला कुरुक्षेत्र के उपायुक्त पंकज अग्रवाल ने बताया की हम अधिकारियो को भेज कर जांच करेंगे ओर जो भी सहायता उन्हे चाहिए होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी.

स्कुली छात्रा ट्रेन के नीचे आई

kurukshetra
कुरुक्षेत्र मे रलवे लाईन पार करते समया एक स्कुली छात्रा ट्रेन के नीचे आई ,छात्रा कि मोके पर मोत ,ट्रेन के नीचे आने से शव कई भागो मे कटा,
शुक्रवार को करीब ११ बजे 17 वर्षीय हरदीप कोर अपने स्कूल जेन पब्लिक स्कूल से ११ कक्षा का पेपर देकर अपने घर कि तरफ जा रही थी कि जब वह कुरुक्षेत्र रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे लाईन पार कर रही थी तो अंबाला कि तरफ से आ रही सच खंड एक्ष्प्रेश ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया ,हरदीप कोर कि मोके पर ही मोत हो गई ,प्रत्यशदर्शी के अनुसार हरदीप नामक लडकी जोकी जेन पब्लिक स्कूल कि है वह पेपर देकर अपने घर कि तरफ जा रही थी कि जेसे वह रेल्वे लाईन पार कर रही थी कि अंबाला कि तरफ से तेज गती मे आती हुई ट्रेन ने उसे अपनी चपेट मे लेलीया ,हादसा इतना खतरनाक था कि हरदीप कोर के शव के कई टुकडे रेल्वे लाईन पर फिखर गये,
रेलवे पुलिस के अनुसार जेसे ही उन्हे सूचना मिली कि एक लडकी कि ट्रेन कि चपेट मे आने से मोत हो गई है वह मोके पर पहुच गये है उन्होने बताया कि यह हादसा सच खंड एक्ष्प्रेश ट्रेन से हुआ है ओर जाच अभी जारी है शव को कब्जे मे ले लिया है

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरे,

kurukshetra

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरे, गुरुद्वारा छटी पातशाही मे टेका माथा ,पुलिस ने किया चारो तरफ से रस्ता बंध, गुरुद्वाराके 100 मिटर मे धारा 144 अभी भी लागू ,पुलिस को दी एचएसजीपीसी के सिखो ने गिरफ्तारी ,
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरने से अलग कमेटी की मांग के मामले को और हवा मिल गई है। डीजीपीसी के प्रधान परमजीत सिंह सरना कुरुक्षेत्र पहुंचने से एचएसजीपीसी के समर्थकों में उत्साह बढ़ा है, वहीं दूसरे खेमे की बेचैनी भी बढ़ गई है। अलग कमेटी लेकर ही दम लेने की बात पर अड़े एचएसजीपीसी के 11 समर्थकों ने आज भी गिरफ्तारी दी। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस को एक बार फिर बैरीकेड्स लगाकर थोड़ी देर के लिए गुलजारी लाल नंदा मार्ग को बंद करना पड़ा,गोरतलब है कि 15 सितंबर के अल्टीमेटम पर भारी हंगामे के बाद अब एचएसजीपीसी अपनी मांग को लेकर हर रोज 11 आदमियों की गिरफ्तारी दे रही है। इसी कड़ी में अब तक कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिले के बाद आज अम्बाला जिले के एचएसजीपीसी समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी,
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कहा है कि एसजीपीसी द्वारा हरियाणा के गुरुद्वारों पर लगाए गयी टास्क फ़ोर्स एक कायराना काम है और इसे कतई बरदास नही किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए वो एसजीपीसी और अकाल तख़्त के जथेदार से बात करेंगे, उन्होंने मुख्यमंत्री व् प्रधानमन्त्री से भी बात करके एसजीपीसी और एचएसजीपीसी के विवाद को सुल्झ्वाने कि बात करेंगे,उन्होने कहा कि यह एक दुखद बात हैं कि गुरुद्वारे के बहार पुलिस फरा दे रही हैं ओर अंदर शिरोमणी अकाली दल बादल के लोग पहारा दे रहे हैं,उन्होने कहा कि अलग से कमटी बनाने के हाक मे हैं ओर इसी लिये कुरुक्षेत्र आये हैं उन्होने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का हरियाणा के एसजीपीसी को पुरा समर्थन हैं ,उन्होने कहा कि वह अकाल तक्त के जथे दारो से बात चीत करगे कि वह एक आदेश जारी करे कि हरियाणा मे जितनी भी टास्क फ़ोर्स बादल द्वारा भजी गई हैं उसे वापीस बुलाया जाये ,उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल सिखो को आपस मे लाडाने का काम कर रही हैं परमजीत सिंह सरना ने कहा कि इस गणोनी हरकत पर पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल व शिरोमणी सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमटी के प्रधान अवतार सिंह मकद को अपने अपने पद से स्थीफा देदेना चाहिये ,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कोर्ट में पेशी भुगतने आये एचएसजीपीसी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा व अन्य सिखो से भी बात चीत कि ओर आगामी गुप्त रणनीती तयार कि गई ,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के इस दोरे से हरियाणा के सिखो मे ओर भी जोश आ गया हैं इस के चलते आज गिरफ्तारी देने वाले सिखो के साथ सकडो एचएसजीपीसी के समर्थक सामील हुये ,आप को बता दे कि गुरुद्वारा छटी पातशाही मे जब दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना माथा टेका ओर जब जगदीश सिंह झिंडा से मिली जब मिडिया को उनकी कवरेज के लिये प्रशासन ने मना कर दिया था


Sunday, September 19, 2010

कुरुक्षेत्र मे बरसाती पानी से खराब हुई सब्जीया किसानो मे मायुसी ,कृषी विघ्यानिको ने की सब्जीया उचे खेतो मे लगाने की अपील
कुरुक्षेत्र मे लगातार हो रही बरसात से खेतो मे लगी सब्जीया खराब हो गई हे जिसमे मुली ,बन्गन,टमाटर व बेल वाली सभी सब्जीया इस बरसाती पानी से खराब हो गई हे जिससे किसानो को काफी नुकाषण हुआ अब किसानो ने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं ,किसानो ने बताया की उन्होने अपने खेतो मे हरी सब्जीया जेसे मुली ,बन्गन,टमाटर,अद्रक ,लशुन के साथ सभी बेल वाली सब्जीया लगाई थी पर कई दिनो से हो रही बरसात से यह सभी सब्जीया खराब हो गई हे किसानो ने कहा की सब्जियो के साथ साथ धान की फसल को भी काफी नुकाषण हुआ हैं धान की फसल को उपर से कटना पड रहा जिससे की फसल नीचे ना गिरे ,किसानो ने सरकार से मुअव्जे की माग की हे की उनकी सारी महेंत खराब हो गई हे इसके अलावा कृषी विघ्यानिको ने बताया की बरसात के पानी से काफी सब्जीया व धान की फसल को नुक्शान हुआ हे जबकी सब्जीया सारी खराब हो गई हे उन्होने कहा की किसानो को सभी प्रकार की सब्जीया उच्चे खेतो मे लगाये जिससे की पानी उनको नुक्शान ना पहुचा सके उन्होने कहा की आने वाले समय मे सभी सब्जीया जेसे मुली ,बन्गन,टमाटर,अद्रक ,लशुन ,खीरा के साथ सभी बेल वाली सब्जीया उच्चे स्थानो पर लगानी होगी इसके साथ सीट बलट बना कर भी लगा सकते हैं ,विघ्यानिको ने कहा की बरसाती पानी अपने खेतो मे खडा मत होने दे ओर यदि हैं तो उसे जल्दी से जल्दी निकल दे ओर उच्चे खेतो मे फसल फोये उन्होने कहा की आज के समय मे धान की फसल मे तेला नामक बिमारी आई हुई हे जिसका इलाज संभव हैं अपने खेतो मे कृषी डॉक्टर से सलाह लेकर दवाई जल्दी डाले जिससे यह बिमारी खतम हो जाएगी ,उन्होने कहा की कुछ किसान धान की फसल को उपर से काट रहे हे उसमे भी सावधानी ब्रतनी होगी यदि धान की फसल को ज्यादा काट दिया गया तो वह फल कम देगी इसलिय धान को उपर से सिर्फ उतना ही काटे जितना की वह लटक रही हो