Monday, September 20, 2010

जो इलाज सिर्फ पहले विदेशो में होता था अब हरयाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भी

kurukshetra
पोलिओ रोगीओ के लिए मददगार साबित हो रही है अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक, जो इलाज सिर्फ पहले विदेशो में होता था अब हरयाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भी हो रहा है, इलाज के बाद सेन्केड़ो मरीजो की बेरंग जिन्दगी में फिर से भरी उमंग, दूर दूर पंजाब, हिमाचल , यु पी, दिली से लोग इलाज करा कर जी रहे है उमंग भरा जीवन ,पोलिओ रोगीओ के लिए अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक से विदेशो में ही इलाज होतो था इससे पोलिओ रोगीओ. जन्मजात टेड़े पेरो, छोटी हड्डी वाले रोगीओं को ठीक किया जाता था भरी भरकम खर्चीला इलाज और दूरदराज जगह के कारण लोग इलाज से महरूम रहते थे और उनकी जिन्दगी नरक से बदतर होती थी न तो वो अपना पाँव सीधा जमीन पर रख सकते थे और न ही बिना सहारा लिए चल सकते थे
अब सकून भरी बात ये है की अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक से विदेशो में नहीं हरयाणा प्रान्त में उपलब्ध है इलाज के बाद सेन्केड़ो मरीजो की बेरंग जिन्दगी में फिर से भरी उमंग लूट आई है और वो पहले से बेहतर जिनगी जी रहे है आपने नोंइहालो के चेहरे पर लोटी मुस्कान से इलाज कर रहे डॉक्टर के साथ साथ परिजन भी बेहद कुश है में और वो भी वरदान साबित हो रही है सोनिया हो या महक या फिर परवीन तो चाहे सीमा सब इलाज से खुच और संतुस्थ है मजेदार बात ये भी है की घर के निकट होने के साथ साथ इलाज भी सस्ता है सिर्फ ईछा शाक्ति होनी चाई इलाज कर रहे डॉक्टर भी मरीजो के चेहरे पर लोटी मुस्कान से बेहद कुश है

No comments:

Post a Comment