kurukshetra
कुरुक्षेत्र मे रलवे लाईन पार करते समया एक स्कुली छात्रा ट्रेन के नीचे आई ,छात्रा कि मोके पर मोत ,ट्रेन के नीचे आने से शव कई भागो मे कटा,
शुक्रवार को करीब ११ बजे 17 वर्षीय हरदीप कोर अपने स्कूल जेन पब्लिक स्कूल से ११ कक्षा का पेपर देकर अपने घर कि तरफ जा रही थी कि जब वह कुरुक्षेत्र रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे लाईन पार कर रही थी तो अंबाला कि तरफ से आ रही सच खंड एक्ष्प्रेश ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया ,हरदीप कोर कि मोके पर ही मोत हो गई ,प्रत्यशदर्शी के अनुसार हरदीप नामक लडकी जोकी जेन पब्लिक स्कूल कि है वह पेपर देकर अपने घर कि तरफ जा रही थी कि जेसे वह रेल्वे लाईन पार कर रही थी कि अंबाला कि तरफ से तेज गती मे आती हुई ट्रेन ने उसे अपनी चपेट मे लेलीया ,हादसा इतना खतरनाक था कि हरदीप कोर के शव के कई टुकडे रेल्वे लाईन पर फिखर गये,
रेलवे पुलिस के अनुसार जेसे ही उन्हे सूचना मिली कि एक लडकी कि ट्रेन कि चपेट मे आने से मोत हो गई है वह मोके पर पहुच गये है उन्होने बताया कि यह हादसा सच खंड एक्ष्प्रेश ट्रेन से हुआ है ओर जाच अभी जारी है शव को कब्जे मे ले लिया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment