कुरुक्षेत्र मे बरसाती पानी से खराब हुई सब्जीया किसानो मे मायुसी ,कृषी विघ्यानिको ने की सब्जीया उचे खेतो मे लगाने की अपील
कुरुक्षेत्र मे लगातार हो रही बरसात से खेतो मे लगी सब्जीया खराब हो गई हे जिसमे मुली ,बन्गन,टमाटर व बेल वाली सभी सब्जीया इस बरसाती पानी से खराब हो गई हे जिससे किसानो को काफी नुकाषण हुआ अब किसानो ने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं ,किसानो ने बताया की उन्होने अपने खेतो मे हरी सब्जीया जेसे मुली ,बन्गन,टमाटर,अद्रक ,लशुन के साथ सभी बेल वाली सब्जीया लगाई थी पर कई दिनो से हो रही बरसात से यह सभी सब्जीया खराब हो गई हे किसानो ने कहा की सब्जियो के साथ साथ धान की फसल को भी काफी नुकाषण हुआ हैं धान की फसल को उपर से कटना पड रहा जिससे की फसल नीचे ना गिरे ,किसानो ने सरकार से मुअव्जे की माग की हे की उनकी सारी महेंत खराब हो गई हे इसके अलावा कृषी विघ्यानिको ने बताया की बरसात के पानी से काफी सब्जीया व धान की फसल को नुक्शान हुआ हे जबकी सब्जीया सारी खराब हो गई हे उन्होने कहा की किसानो को सभी प्रकार की सब्जीया उच्चे खेतो मे लगाये जिससे की पानी उनको नुक्शान ना पहुचा सके उन्होने कहा की आने वाले समय मे सभी सब्जीया जेसे मुली ,बन्गन,टमाटर,अद्रक ,लशुन ,खीरा के साथ सभी बेल वाली सब्जीया उच्चे स्थानो पर लगानी होगी इसके साथ सीट बलट बना कर भी लगा सकते हैं ,विघ्यानिको ने कहा की बरसाती पानी अपने खेतो मे खडा मत होने दे ओर यदि हैं तो उसे जल्दी से जल्दी निकल दे ओर उच्चे खेतो मे फसल फोये उन्होने कहा की आज के समय मे धान की फसल मे तेला नामक बिमारी आई हुई हे जिसका इलाज संभव हैं अपने खेतो मे कृषी डॉक्टर से सलाह लेकर दवाई जल्दी डाले जिससे यह बिमारी खतम हो जाएगी ,उन्होने कहा की कुछ किसान धान की फसल को उपर से काट रहे हे उसमे भी सावधानी ब्रतनी होगी यदि धान की फसल को ज्यादा काट दिया गया तो वह फल कम देगी इसलिय धान को उपर से सिर्फ उतना ही काटे जितना की वह लटक रही हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment