kurukshetra
मारकंडा नदी के भारी उफान के चलते जिला कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के इलाके से टूटा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद डा.राम प्रकाश के पैत्रिक गांव तंगोर सहित छ गाँव पानी मे जलमग्न, लोगो के घरो मे घुसा पानी, हजारो एकड़ फसल बरबाद,
पिछ्ले कई दिन की लगातार बरसात के कारण बरसाती नदी मारकंडा मे पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस से किसानो की हजारो एकड़ फसल बरबाद हो गई है ओर जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है, इस बार मारकंडा नदी मे आई बाढ़ के चलते जिला कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के गाँवो से बिल्कुल टूट गया है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद डा.राम प्रकाश के पैत्रिक गांव तंगोर सहित क्षेत्र के छ: गाँव जिनमे मुख्यत तंगोर, कलसाना, मुगल्माजरा, झरौली, कठवा व मामूमाजरा पानी मे जलमग्न हो गए है, पानी है कि लोगो के घरो मे घुस गया है ओर इन् प्रभावित गान्वो मे किसानो की हजारो एकड़ फसल बरबाद हो गई है, इन् गान्वो को जाने वाली सडको पर आर-पार कई कई फुट पानी बह रहा है यहा तक की दूर दूर तक बस पानी ही पानी नजर आता है.
अभी तक प्रशासन ने गाँव वालो कि सुध तक नही ली है, जिस्कर्ण ग्रामीण खफा है, उनका कहना है कि कोंग्रेस के दिग्ज नेता राम प्रकाश के गाँव के साथ ही जब भेड़ बहाव हो रहा है तो बाकी तो सब कुछ राम भरोसे है, गांव तन्गौर निवासी पवन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने पानी रोक्ने का कोइ भी प्रयास नही किया हमारी फसले बरबाद हो गई है. घरो तक मे पानी घुस आया है बाहर जाने का कोइ रासता नही है ओर प्रशासन की तरफ से कोइ भी सहायता अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है, वही गांव के ही सूरज भान् ने बताया की यह गांव डा.राम प्रकाश का गांव है ओर इसे आदर्श गांव भी घोषित किया हुआ है मगर कोइ भी सुनवाई नही हो रही पशुओ के लिए चारा नही है गांव तीन हिस्से डूबा पड़ा है प्रशासन का बिल्कुल भी सहयोग नही मिल रहा, वही जिला कुरुक्षेत्र के उपायुक्त पंकज अग्रवाल ने बताया की हम अधिकारियो को भेज कर जांच करेंगे ओर जो भी सहायता उन्हे चाहिए होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment