Monday, September 20, 2010

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरे,

kurukshetra

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरे, गुरुद्वारा छटी पातशाही मे टेका माथा ,पुलिस ने किया चारो तरफ से रस्ता बंध, गुरुद्वाराके 100 मिटर मे धारा 144 अभी भी लागू ,पुलिस को दी एचएसजीपीसी के सिखो ने गिरफ्तारी ,
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरने से अलग कमेटी की मांग के मामले को और हवा मिल गई है। डीजीपीसी के प्रधान परमजीत सिंह सरना कुरुक्षेत्र पहुंचने से एचएसजीपीसी के समर्थकों में उत्साह बढ़ा है, वहीं दूसरे खेमे की बेचैनी भी बढ़ गई है। अलग कमेटी लेकर ही दम लेने की बात पर अड़े एचएसजीपीसी के 11 समर्थकों ने आज भी गिरफ्तारी दी। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस को एक बार फिर बैरीकेड्स लगाकर थोड़ी देर के लिए गुलजारी लाल नंदा मार्ग को बंद करना पड़ा,गोरतलब है कि 15 सितंबर के अल्टीमेटम पर भारी हंगामे के बाद अब एचएसजीपीसी अपनी मांग को लेकर हर रोज 11 आदमियों की गिरफ्तारी दे रही है। इसी कड़ी में अब तक कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिले के बाद आज अम्बाला जिले के एचएसजीपीसी समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी,
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कहा है कि एसजीपीसी द्वारा हरियाणा के गुरुद्वारों पर लगाए गयी टास्क फ़ोर्स एक कायराना काम है और इसे कतई बरदास नही किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए वो एसजीपीसी और अकाल तख़्त के जथेदार से बात करेंगे, उन्होंने मुख्यमंत्री व् प्रधानमन्त्री से भी बात करके एसजीपीसी और एचएसजीपीसी के विवाद को सुल्झ्वाने कि बात करेंगे,उन्होने कहा कि यह एक दुखद बात हैं कि गुरुद्वारे के बहार पुलिस फरा दे रही हैं ओर अंदर शिरोमणी अकाली दल बादल के लोग पहारा दे रहे हैं,उन्होने कहा कि अलग से कमटी बनाने के हाक मे हैं ओर इसी लिये कुरुक्षेत्र आये हैं उन्होने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का हरियाणा के एसजीपीसी को पुरा समर्थन हैं ,उन्होने कहा कि वह अकाल तक्त के जथे दारो से बात चीत करगे कि वह एक आदेश जारी करे कि हरियाणा मे जितनी भी टास्क फ़ोर्स बादल द्वारा भजी गई हैं उसे वापीस बुलाया जाये ,उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल सिखो को आपस मे लाडाने का काम कर रही हैं परमजीत सिंह सरना ने कहा कि इस गणोनी हरकत पर पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल व शिरोमणी सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमटी के प्रधान अवतार सिंह मकद को अपने अपने पद से स्थीफा देदेना चाहिये ,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कोर्ट में पेशी भुगतने आये एचएसजीपीसी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा व अन्य सिखो से भी बात चीत कि ओर आगामी गुप्त रणनीती तयार कि गई ,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के इस दोरे से हरियाणा के सिखो मे ओर भी जोश आ गया हैं इस के चलते आज गिरफ्तारी देने वाले सिखो के साथ सकडो एचएसजीपीसी के समर्थक सामील हुये ,आप को बता दे कि गुरुद्वारा छटी पातशाही मे जब दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना माथा टेका ओर जब जगदीश सिंह झिंडा से मिली जब मिडिया को उनकी कवरेज के लिये प्रशासन ने मना कर दिया था


No comments:

Post a Comment