एचएसजीपीसी के नेताव ने किया आंदोलन तेज ११ कि बजाये २१ सिखो नये दी गिरफ्तारी , वीरवार को पानीपत एचएसजीपीसी के 21 समर्थकों ने गिरफ्तारी दी, दो दिन पहले रविवार तक गिरफ्तारियां बंद करने की घोषणा के बाद बुधवार से गिरफ्तारी देने वालों की संख्या बढ़ा दी गई हैं , एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान नये कहा कल होगी आगामी आंदोलन कि रणनीती तयार ,
पहली पंक्ति के नेताओं के जेल में बंद होने के बाद गिरफ्तारी देने के क्रम को लगातार चलाने के साथ ही एचएसजीपीसी समर्थक 24 सितंबर की प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारी में जुटे हैं,इस बेठक मे आगामी आंदोलन कि रणनीती तेयार कि जाएगी ,एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि सिख संगत अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश की जनता हर हाल में अलग कमेटी बनवाकर रहेगी। बृहस्पतिवार को पानीपत जिले के २१ सिखो ने गिरफ्तारियां दी हैं ,एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान जरनैल सिंह कांग्रेश सरकार पर खूब बरसे उन्होने कहा कि कल केथल निवासी जो कि हरियाणा मे अलग कमेटी का समर्थक हैं ओर जेल मे बंध था उसकी तबियत जेल मे खराब हो गई उसे पिजिआइ सरकारी बस से भेजा गया हैं जबकी उसकी तबियत इतनी खराब थी कि उसे सरकारी अमोलेंस से भेजा जाना चाहिये था ,उन्होने सरकार पर सोतेला भरताव ब्र्त्ने का आरोप भी लगाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment