कुरुक्षेत्र मे युवा इनेलो व इनसो के कार्याकर्तायो ने ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का फुका पुतला ,जोर दार नारेबाजी करते हुये पिपली-पिहोवा मार्ग पर लगाया जाम ,
शुक्रवार को युवा इनेलो व इनसो के कार्याकर्ता कुरुक्षेत्र के मोहन नगर चोक पर इक्ठे हुये ओर जोरदार नारेबाजी कि ,नारेबाजी करते हुये प्रदशनकारियो ने पिपली -पिहोवा मार्ग पर जाम भी लगा दिया ,इसके बाद उन्होने ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का पुतला भी फुका ,युवा इनलो के जिला प्रधान कुलदीप ज्खवाला ने कहा कि ग्रह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को तुरंत बरखास्त किया जाये जिस मंत्री कि कर मे दुस्कार्म होता हो उस मंत्री से जनता को न्याये कि कोई उमीद नही हैं रक्षक ही भक्षक बने हुये हैं कांडा के कारण हरियाणा कि पुरे देश मे बदनामी हुई हैं उन्होने राज्य पाल से मांग कि ऐसे मंत्री तूर्ण प्रभाव से बरखास्त किया जाये ,उन्होने सरकार प्र भी आरोप लगाया कि वह भी इस मंत्री का साथ दे रही हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment