Wednesday, November 3, 2010

हरियाणवी संस्कृति को किया जिन्दा

RAKESH ROHILLA KURUKSHETRA


हरियाणवी संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए किया जा रहा है एक अथक प्रयास, मृत्यु की कगार पर पहुंच चुकी हरियाणवी संस्कृति को हरियाणा दिवस के अवसर पर किया जा रहा है जिन्दा, हरियाणवी परिधान जो एक जमाने से संदूको में बंद होने से विलुप्त हो चूका था,
हरियाणवी संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए हरियाणा दिवस अर्थात एक नवम्बर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा पिछले 25 वर्षो से निरंतर रत्नावली नामक कार्यकर्म चलाया जा रहा है, विलुप्त होती हरियाणवी संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यह एक अथक प्रयास किया जा रहा है, हरियाणवी संस्कृति का परिधान आज के आधुनिक युग में कही न कही मृत्यु की कगार पर था, लेकिन रत्नावली के माध्यम से ही सही उन परिधानों को आज की युवा पीडी के समक्ष पेश किया जा रहा है, जिससे कम से कम आज के युवा को हरियाणा की संस्कृति की पहचान का अहसास तो हो सके, हरियाणवी संस्कृति की पहचान घाघरा जब कुवि के ऑडिटोरियम में हरियाणवी गीत पर घूमा तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मंच पर उतरे कलाकारों ने अपनी उम्दा प्रस्तुति से हरियाणवी संस्कृति को तो जीवंत किया ही साथ ही उसमें हरियाणवी वेश-भूषा का समावेश कर लोगों का ध्यान भी अपनी और आकर्षित किया । नई पीढ़ी हरियाणा दिवस समरोह रत्‍‌नावली में प्रस्तुति के लिए पूरी तरह से हरियाणवी टच में दिखी। जाहिर है अपनी विलुप्त होती संस्कृति को देख दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह भी कलाकारों से साथ झूमने लगे।
मौका कुवि में हर साल हरियाणा दिवस पर आयोजित होने वाले रत्‍‌नावली समारोह का था। अपनी तरह के देश के अनूठे एकमात्र थीम बेस भाषाई समारोह में कलाकारों द्वारा हरियाणवी परिधानों के साथ हरियाणवी संस्कृति को एक बार फिर से जिन्दा कर दिया। मंच पर उतरी महिला कलाकारों की टोली ने हरियाणवी भारी भरकम दामन की जगह बेशक हल्का रेशमी दामन पहनकर प्रस्तुतियां दी हों।लेकिन इससे हरियाणवी संस्कृति और परम्परागत पहनावे की याद ताजा जरुर हो गयी । वही इस पुरे मुद्दे पर युवाओ में पूरा जोश है, उनका कहना है कि आम जनजीवन से हरियाणवी वेश-भूषा विलुप्त हो चुकी है, ऐसे ही मौको पर इसका एहसास होता है, वही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर का कहना है कि एक जमाने में हरियाणवी संस्कृति बिलकुल ही विलुप्त होने कि कगार पर पहुंच चुकी थी लेकिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रयास से इसको दोबारा से पुनर्जीवित किया गया, जो परिधान संदूको में बंद हो चुके थे आज उनको युवाओं के सामने लाया गया है, कम से कम युवाओं को इस माध्यम से अपनी संस्कृति और परिधान का एहसास हो सके,

Friday, October 22, 2010

52 शक्ति पीठों में से एक शक्ति पीठ हरी की भूमि हरियाणा का एक मात्र सिद्ध शक्ति पीठ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में




भारत के 52 शक्ति पीठों में से एक शक्ति पीठ हरी की भूमि हरियाणा का एक मात्र सिद्ध शक्ति पीठ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में है जहाँ नवरात्रों में श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ पडती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहाँ देव आदि देव भगवान् शिव की पत्नी सती के दाये पैर का टखना गिरा था। कुरुक्षेत्र धर्मभूमि पर यह पौराणिक सावित्री सिद्ध शक्ति पीठ भद्रकाली के नाम से भी विश्वविख्यात है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सती दक्ष प्रजापति की पुत्री और भगवान शंकर की पत्नी थी। एक बार दक्ष प्रजापति ने हरिद्वार के पास कनखल में गंगा के तट पर ब्रहस्पति स्वयज्ञ का आयोजन किया दक्ष प्रजापति ने सभी देवी देवताओ को यज्ञ में आमंत्रित किया लेकिन देव आदि देव भगवान शंकर को इस यज्ञ का निमन्त्रण नही भेजा। जब सती अपने पति का तिरस्कार सहन नही कर पाई तो इस बात से खिन्न होकर और तिरस्कार का कारण जानने के लिए यज्ञ स्थल पर पहुच गई। अपने पति का तिरस्कार देखकर सती हवन कुण्ड में कूद पड़ी। देव आदि देव भगवान शंकर को सती के हवन कुण्ड में कूदने का पता चला तो वह यज्ञ स्थल पर पहुंचें और आपनी योग शक्ति से सती को हवन कुण्ड से निकाल लिया। मोह वश कंधे पर सती के शव को उठा कर ब्रह्माण्ड का चक्कर लगाने लगे देव आदि देव का मोह भंग करने के लिए भगवान् विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शव के 5२ टुकड़े कर डाले। वामन पुराण के अनुसार जहाँ- जहाँ सती के शरीर के टुकड़े गिरे उन स्थनो को शक्ति पीठ कहा गया। कुरुक्षेत्र के इस स्थान पर सती के दाए पैर का टखना गिरा था जिसे सावित्री शक्ति पीठ के नाम से जाना जाता है। पुरानो में इस बात का भी वर्णन मिलता है कि महाभारत युद्ध से पूर्व पांडवो ने इसी स्थान यानिकी सिद्ध सावित्री शक्ति पीठ में आराधना कर युद्ध में विजय होने की कामना की थी, और महाभारत युद्ध के बाद भगवान् श्री कृष्ण ने सबसे सुंदर घोडों की जोड़ी इसी मन्दिर में भेंट स्वरूप चढाई थी। भगवान् श्री कृष्ण द्वारा महाभारत युद्ध के बाद से इस मंदिर में घोडे चढाने की प्रथा आज भी बदस्तूर जारी है। वक्त के साथ भावना तो नहीं बदली लेकिन अंदाज जरुर बदल गया। अब असली घोडों के स्थान पर श्रद्धा अनुसार श्रद्धालु सोने, चांदी, मिटटी और चीनी मिटटी आदि के घोडे मन्दिर में मनोकामना पूरी होने पर भेंट स्वरूप चढाते है। पौराणिक कथाओं के अनुसार बाल्य काल में भगवान् श्री कृष्ण और बलराम का मुंडन संस्कार भी इसी सावित्री शक्ति पीठ में हुआ था। कहा जाता है कि मंदिर में विराजित देवी कूप में ही माँ का टखना गिरा था। इस कूप के पास स्थित वृक्ष पर धागा बांध कर श्रद्धालु अपनी मनोकामना मांगते हैं। नवरात्रों में यहाँ माँ के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना होती है।
जय माँ भद्रकाली

हरियाणवी संस्कृति से रूबरू





राकेश रोहिल्ला कुरुक्षेत्र

म.-9996734100

झूम कै आओ धूम मचाओ..रंग मैं इसकै सब रग जाओ, रत्‍‌नावली हुई 25 की सब हरियाणा दिवस मनाओ..। अबकी बार रत्नावली उत्सव अपने साथ यह जिंगल भी लेकर आया है। इसके साथ ही 25 वर्ष की होने पर पूरे यौवन पर पहुंची रत्‍‌नावली की शुरूआत रत्‍‌नावली के मेले मैं हम धूम मचावागे.. धमाकेदार गीत के साथ होगी।कुवि के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि इस समारोह में लगभग ढाई हजार प्रतिभागी भाग लेकर लोगों पर हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराएंगे। रत्‍‌नावली समारोह 27 से 30 अक्टूबर तक बड़ी धूम धाम से कुवि के युवा एवं सास्कृतिक विभाग द्वारा रजत जयंती के रूप में मनाया जाएगा। हरियाणवी संस्कृति के इस महाकुंभ के रजत जयंती समारोह में इस बार का मुख्य आकर्षण चौपाल होगा, जिसमें शादियों से चले आ रहे चौपाल के कथा-किस्सा और मखौल को जीवंत करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणवीं संस्कृति के विकास व संरक्षण की यह यात्रा सन 1985 से आरंभ हुई थी, जो अब अपने सफल 25 वर्ष पूरे कर रही है। इस समारोह में हरियाणवी पॉप, हरियाणवी गजल, हरियाणवी भाषण, हरियाणवी कविता आदि को भी शामिल किया जाता है। इस आयोजन की मुख्य सफलता साग का जीवंत होना है, जोकि कभी लुप्त प्राय: हो चुका था।समारोह का शुभारंभ कुवि के कुलपति डॉ. डीडीएस संधू करेंगे और समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम

रत्‍‌नावली समारोह की प्रस्तुति कुवि में पांच मंचों पर की जाएगी। ऑडीटोरियम हाल में 27 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह होगा। इसमें रत्‍‌नावली जिंगल डी.जे. कैंडी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा व रत्‍‌नावली गीत का भी मंचन होगा। उसके साथ ही हरियाणवी पॉप साग प्रतियोगिता होगी। इसी मंच पर दोपहर बाद हरियाणवी गजल पेश की जाएगी। इसी दिन आरके सदन में प्रात: 11 बजे हरियाणवी भजन होगा। ओपन ऐयर थियेटर में हरियाणवी भाषण प्रतियोगिता एवं उसके पश्चात हरियाणवी हास्य नाटिका होगी। खुले मंच पर साय 5 बजे जग्गी सागी द्वारा साग की प्रस्तुति होगी। 28 अक्टूबर को ऑडीटोरियम में महिला एकल नृत्य, दोपहर बाद हरियाणवी एकाकी तथा रात 8 बजे रागनी प्रतियोगिता होगी। आरके सदन में हरियाणवी कविता व दोपहर बाद हरियाणवी एकल वाद्य प्रतियोगिता होगी। ओपन ऐयर थियेटर में हरियाणवी लोक गीत व दोपहर बाद पुरुष एकल नृत्य तथा उसके बाद हरियाणवी चुटकुला प्रतियोगिता होगी। खुले मंच पर सायं 3 बजे साग प्रतियोगिता होगी। क्रश हाल में दोपहर बाद 2 बजे पुरातन हरियाणवी वस्तुओं के संग्रहण की प्रदर्शनी होगी। 29 अक्टूबर को ऑडिटोरियम हाल में लोक परिधान प्रतियोगिता, चौपाल व दोपहर बाद हरियाणवी आरकेस्ट्रा प्रतियोगिता होगी। आरके सदन में हरियाणवी समूह गान प्रतियोगिता होगी। इसी तरह ओपन ऐयर थियेटर में विद्यार्थियों की हरियाणवी रागनी व दोपहर बाद मोनो ऐक्िटग प्रतियोगिता होगी। खुले मंच पर साय 3 बजे साग प्रतियोगिता होगी। क्रश हाल में सुबह 11 बजे ऑन दॉ स्पॉट पेंटिग व दोपहर बाद 2 बजे पेंटिग प्रदर्शनी होगी। समारोह के अंतिम दिन ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे हरियाणवी समूह नृत्य प्रतियोगिता होगी व दोपहर बाद मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरण होगा।

रत्‍‌नावली हुई 25 की सब हरियाणा दिवस मनाओ.....


कुरुक्षेत्र ,राकेश रोहिल्ला

झूम कै आओ धूम मचाओ..रंग मैं इसकै सब रग जाओ, रत्‍‌नावली हुई 25 की सब हरियाणा दिवस मनाओ..। अबकी बार रत्नावली उत्सव अपने साथ यह जिंगल भी लेकर आया है। इसके साथ ही 25 वर्ष की होने पर पूरे यौवन पर पहुंची रत्‍‌नावली की शुरूआत रत्‍‌नावली के मेले मैं हम धूम मचावागे.. धमाकेदार गीत के साथ होगी। कुवि के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि इस समारोह में लगभग ढाई हजार प्रतिभागी भाग लेकर लोगों पर हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराएंगे। रत्‍‌नावली समारोह 27 से 30 अक्टूबर तक बड़ी धूम धाम से कुवि के युवा एवं सास्कृतिक विभाग द्वारा रजत जयंती के रूप में मनाया जाएगा। हरियाणवी संस्कृति के इस महाकुंभ के रजत जयंती समारोह में इस बार का मुख्य आकर्षण चौपाल होगा, जिसमें शादियों से चले आ रहे चौपाल के कथा-किस्सा और मखौल को जीवंत करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणवीं संस्कृति के विकास व संरक्षण की यह यात्रा सन 1985 से आरंभ हुई थी, जो अब अपने सफल 25 वर्ष पूरे कर रही है। इस समारोह में हरियाणवी पॉप, हरियाणवी गजल, हरियाणवी भाषण, हरियाणवी कविता आदि को भी शामिल किया जाता है। इस आयोजन की मुख्य सफलता साग का जीवंत होना है, जोकि कभी लुप्त प्राय: हो चुका था।

समारोह का शुभारंभ कुवि के कुलपति डॉ. डीडीएस संधू करेंगे और समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम

रत्‍‌नावली समारोह की प्रस्तुति कुवि में पांच मंचों पर की जाएगी। ऑडीटोरियम हाल में 27 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह होगा। इसमें रत्‍‌नावली जिंगल डी.जे. कैंडी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा व रत्‍‌नावली गीत का भी मंचन होगा। उसके साथ ही हरियाणवी पॉप साग प्रतियोगिता होगी। इसी मंच पर दोपहर बाद हरियाणवी गजल पेश की जाएगी। इसी दिन आरके सदन में प्रात: 11 बजे हरियाणवी भजन होगा। ओपन ऐयर थियेटर में हरियाणवी भाषण प्रतियोगिता एवं उसके पश्चात हरियाणवी हास्य नाटिका होगी। खुले मंच पर साय 5 बजे जग्गी सागी द्वारा साग की प्रस्तुति होगी। 28 अक्टूबर को ऑडीटोरियम में महिला एकल नृत्य, दोपहर बाद हरियाणवी एकाकी तथा रात 8 बजे रागनी प्रतियोगिता होगी। आरके सदन में हरियाणवी कविता व दोपहर बाद हरियाणवी एकल वाद्य प्रतियोगिता होगी। ओपन ऐयर थियेटर में हरियाणवी लोक गीत व दोपहर बाद पुरुष एकल नृत्य तथा उसके बाद हरियाणवी चुटकुला प्रतियोगिता होगी। खुले मंच पर सायं 3 बजे साग प्रतियोगिता होगी। क्रश हाल में दोपहर बाद 2 बजे पुरातन हरियाणवी वस्तुओं के संग्रहण की प्रदर्शनी होगी। 29 अक्टूबर को ऑडिटोरियम हाल में लोक परिधान प्रतियोगिता, चौपाल व दोपहर बाद हरियाणवी आरकेस्ट्रा प्रतियोगिता होगी। आरके सदन में हरियाणवी समूह गान प्रतियोगिता होगी। इसी तरह ओपन ऐयर थियेटर में विद्यार्थियों की हरियाणवी रागनी व दोपहर बाद मोनो ऐक्िटग प्रतियोगिता होगी। खुले मंच पर साय 3 बजे साग प्रतियोगिता होगी। क्रश हाल में सुबह 11 बजे ऑन दॉ स्पॉट पेंटिग व दोपहर बाद 2 बजे पेंटिग प्रदर्शनी होगी। समारोह के अंतिम दिन ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे हरियाणवी समूह नृत्य प्रतियोगिता होगी व दोपहर बाद मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरण होगा।



फ्रांस के पर्यटकों का एक दल धर्मनगरी पहुंचा

श्रीकृष्ण की शिक्षाओं व गीता के उपदेश से प्रभावित होकर फ्रांस के पर्यटकों का एक दल शुक्रवार को धर्मनगरी पहुंचा। श्रीकृष्ण संग्रहालय परिसर में पहुंचे पर्यटकों के इस दल ने यहां की हर चीज को अपने कैमरे में कैद किया। श्रीकृष्ण संग्रहालय में प्रवेश कर गीता व श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित दुर्लभ पेंटिंग देख तो यह इतने उत्साहित हुए कि श्रीकृष्ण का नाम लेकर झूमने लगे। श्रीकृष्ण संग्रहालय के उपनिदेशक राजेश पुरोहित द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं की जानकारी पाकर एक पर्यटक श्रीकृष्णा इज ग्रेट कहे बिन नहीं रहा। फ्रांस के इस 37 सदस्यीय दल को अपने साथ लेकर पहुंचे फ्रांकोय बुई ने बताया कि वे तीसरी बार संग्रहालय पहुंचे हैं। हर बार श्रीकृष्ण के बारे में जानकर उनका लगाव बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा हम सभी श्रीकृष्ण के बारे वेबसाइट पर डाले गए विवरण से प्रभावित होकर ही यहां पहुंचे हैं। श्रीकृष्ण संग्रहालय के उपनिदेशक राजेश पुरोहित ने बताया कि हर साल 50 लाख विदेशी पर्यटक भारत आते हैं। इनमें से 60 प्रतिशत उत्तर भारत का भ्रमण करते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा की आग में झुलस रहे विदेशी लोग गीता को महान मानकर आत्मसात करने में लगे हुए हैं।

Friday, September 24, 2010

एचएसजीपीसी के नेताव ने किया आंदोलन तेज

एचएसजीपीसी के नेताव ने किया आंदोलन तेज ११ कि बजाये २१ सिखो नये दी गिरफ्तारी , वीरवार को पानीपत एचएसजीपीसी के 21 समर्थकों ने गिरफ्तारी दी, दो दिन पहले रविवार तक गिरफ्तारियां बंद करने की घोषणा के बाद बुधवार से गिरफ्तारी देने वालों की संख्या बढ़ा दी गई हैं , एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान नये कहा कल होगी आगामी आंदोलन कि रणनीती तयार ,
पहली पंक्ति के नेताओं के जेल में बंद होने के बाद गिरफ्तारी देने के क्रम को लगातार चलाने के साथ ही एचएसजीपीसी समर्थक 24 सितंबर की प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारी में जुटे हैं,इस बेठक मे आगामी आंदोलन कि रणनीती तेयार कि जाएगी ,एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि सिख संगत अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश की जनता हर हाल में अलग कमेटी बनवाकर रहेगी। बृहस्पतिवार को पानीपत जिले के २१ सिखो ने गिरफ्तारियां दी हैं ,एचएसजीपीसी के कार्यकारी प्रधान जरनैल सिंह कांग्रेश सरकार पर खूब बरसे उन्होने कहा कि कल केथल निवासी जो कि हरियाणा मे अलग कमेटी का समर्थक हैं ओर जेल मे बंध था उसकी तबियत जेल मे खराब हो गई उसे पिजिआइ सरकारी बस से भेजा गया हैं जबकी उसकी तबियत इतनी खराब थी कि उसे सरकारी अमोलेंस से भेजा जाना चाहिये था ,उन्होने सरकार पर सोतेला भरताव ब्र्त्ने का आरोप भी लगाया

अपने आप मे सरकार हैं रोहिल्ला

जो प्यार ,इमानदारी ओर भाई चारे कि बात करेगा वही जनता के दिलो मे राज करेगा -----राकेश रोहिल्ला --कोन कहता हैं कि बेकार हैं रोहिल्ला ,अपने आप मे सरकार हैं रोहिल्ला ,रणभूमी मे तलवार हैं रोहिल्ला ,जंग मे राजपूत हैं रोहिल्ला ,ओर कुछ भी नही तो यारो के यार हैं रोहिल्ला ,---राकेश रोहिल्ला 9996734100

ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का फुका पुतला ,

कुरुक्षेत्र मे युवा इनेलो व इनसो के कार्याकर्तायो ने ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का फुका पुतला ,जोर दार नारेबाजी करते हुये पिपली-पिहोवा मार्ग पर लगाया जाम ,
शुक्रवार को युवा इनेलो व इनसो के कार्याकर्ता कुरुक्षेत्र के मोहन नगर चोक पर इक्ठे हुये ओर जोरदार नारेबाजी कि ,नारेबाजी करते हुये प्रदशनकारियो ने पिपली -पिहोवा मार्ग पर जाम भी लगा दिया ,इसके बाद उन्होने ग्रह मंत्री गोपाल कांडा का पुतला भी फुका ,युवा इनलो के जिला प्रधान कुलदीप ज्खवाला ने कहा कि ग्रह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को तुरंत बरखास्त किया जाये जिस मंत्री कि कर मे दुस्कार्म होता हो उस मंत्री से जनता को न्याये कि कोई उमीद नही हैं रक्षक ही भक्षक बने हुये हैं कांडा के कारण हरियाणा कि पुरे देश मे बदनामी हुई हैं उन्होने राज्य पाल से मांग कि ऐसे मंत्री तूर्ण प्रभाव से बरखास्त किया जाये ,उन्होने सरकार प्र भी आरोप लगाया कि वह भी इस मंत्री का साथ दे रही हैं

Monday, September 20, 2010

जो इलाज सिर्फ पहले विदेशो में होता था अब हरयाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भी

kurukshetra
पोलिओ रोगीओ के लिए मददगार साबित हो रही है अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक, जो इलाज सिर्फ पहले विदेशो में होता था अब हरयाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भी हो रहा है, इलाज के बाद सेन्केड़ो मरीजो की बेरंग जिन्दगी में फिर से भरी उमंग, दूर दूर पंजाब, हिमाचल , यु पी, दिली से लोग इलाज करा कर जी रहे है उमंग भरा जीवन ,पोलिओ रोगीओ के लिए अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक से विदेशो में ही इलाज होतो था इससे पोलिओ रोगीओ. जन्मजात टेड़े पेरो, छोटी हड्डी वाले रोगीओं को ठीक किया जाता था भरी भरकम खर्चीला इलाज और दूरदराज जगह के कारण लोग इलाज से महरूम रहते थे और उनकी जिन्दगी नरक से बदतर होती थी न तो वो अपना पाँव सीधा जमीन पर रख सकते थे और न ही बिना सहारा लिए चल सकते थे
अब सकून भरी बात ये है की अलिज्रो (ALIZRO ) तकनीक से विदेशो में नहीं हरयाणा प्रान्त में उपलब्ध है इलाज के बाद सेन्केड़ो मरीजो की बेरंग जिन्दगी में फिर से भरी उमंग लूट आई है और वो पहले से बेहतर जिनगी जी रहे है आपने नोंइहालो के चेहरे पर लोटी मुस्कान से इलाज कर रहे डॉक्टर के साथ साथ परिजन भी बेहद कुश है में और वो भी वरदान साबित हो रही है सोनिया हो या महक या फिर परवीन तो चाहे सीमा सब इलाज से खुच और संतुस्थ है मजेदार बात ये भी है की घर के निकट होने के साथ साथ इलाज भी सस्ता है सिर्फ ईछा शाक्ति होनी चाई इलाज कर रहे डॉक्टर भी मरीजो के चेहरे पर लोटी मुस्कान से बेहद कुश है

कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के इलाके से टूटा

kurukshetra
मारकंडा नदी के भारी उफान के चलते जिला कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के इलाके से टूटा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद डा.राम प्रकाश के पैत्रिक गांव तंगोर सहित छ गाँव पानी मे जलमग्न, लोगो के घरो मे घुसा पानी, हजारो एकड़ फसल बरबाद,
पिछ्ले कई दिन की लगातार बरसात के कारण बरसाती नदी मारकंडा मे पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस से किसानो की हजारो एकड़ फसल बरबाद हो गई है ओर जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है, इस बार मारकंडा नदी मे आई बाढ़ के चलते जिला कुरुक्षेत्र के कई गाँवो का सम्पर्क शहर व् आस पास के गाँवो से बिल्कुल टूट गया है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद डा.राम प्रकाश के पैत्रिक गांव तंगोर सहित क्षेत्र के छ: गाँव जिनमे मुख्यत तंगोर, कलसाना, मुगल्माजरा, झरौली, कठवा व मामूमाजरा पानी मे जलमग्न हो गए है, पानी है कि लोगो के घरो मे घुस गया है ओर इन् प्रभावित गान्वो मे किसानो की हजारो एकड़ फसल बरबाद हो गई है, इन् गान्वो को जाने वाली सडको पर आर-पार कई कई फुट पानी बह रहा है यहा तक की दूर दूर तक बस पानी ही पानी नजर आता है.
अभी तक प्रशासन ने गाँव वालो कि सुध तक नही ली है, जिस्कर्ण ग्रामीण खफा है, उनका कहना है कि कोंग्रेस के दिग्ज नेता राम प्रकाश के गाँव के साथ ही जब भेड़ बहाव हो रहा है तो बाकी तो सब कुछ राम भरोसे है, गांव तन्गौर निवासी पवन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने पानी रोक्ने का कोइ भी प्रयास नही किया हमारी फसले बरबाद हो गई है. घरो तक मे पानी घुस आया है बाहर जाने का कोइ रासता नही है ओर प्रशासन की तरफ से कोइ भी सहायता अभी तक उपलब्ध नही कराई गई है, वही गांव के ही सूरज भान् ने बताया की यह गांव डा.राम प्रकाश का गांव है ओर इसे आदर्श गांव भी घोषित किया हुआ है मगर कोइ भी सुनवाई नही हो रही पशुओ के लिए चारा नही है गांव तीन हिस्से डूबा पड़ा है प्रशासन का बिल्कुल भी सहयोग नही मिल रहा, वही जिला कुरुक्षेत्र के उपायुक्त पंकज अग्रवाल ने बताया की हम अधिकारियो को भेज कर जांच करेंगे ओर जो भी सहायता उन्हे चाहिए होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी.

स्कुली छात्रा ट्रेन के नीचे आई

kurukshetra
कुरुक्षेत्र मे रलवे लाईन पार करते समया एक स्कुली छात्रा ट्रेन के नीचे आई ,छात्रा कि मोके पर मोत ,ट्रेन के नीचे आने से शव कई भागो मे कटा,
शुक्रवार को करीब ११ बजे 17 वर्षीय हरदीप कोर अपने स्कूल जेन पब्लिक स्कूल से ११ कक्षा का पेपर देकर अपने घर कि तरफ जा रही थी कि जब वह कुरुक्षेत्र रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे लाईन पार कर रही थी तो अंबाला कि तरफ से आ रही सच खंड एक्ष्प्रेश ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया ,हरदीप कोर कि मोके पर ही मोत हो गई ,प्रत्यशदर्शी के अनुसार हरदीप नामक लडकी जोकी जेन पब्लिक स्कूल कि है वह पेपर देकर अपने घर कि तरफ जा रही थी कि जेसे वह रेल्वे लाईन पार कर रही थी कि अंबाला कि तरफ से तेज गती मे आती हुई ट्रेन ने उसे अपनी चपेट मे लेलीया ,हादसा इतना खतरनाक था कि हरदीप कोर के शव के कई टुकडे रेल्वे लाईन पर फिखर गये,
रेलवे पुलिस के अनुसार जेसे ही उन्हे सूचना मिली कि एक लडकी कि ट्रेन कि चपेट मे आने से मोत हो गई है वह मोके पर पहुच गये है उन्होने बताया कि यह हादसा सच खंड एक्ष्प्रेश ट्रेन से हुआ है ओर जाच अभी जारी है शव को कब्जे मे ले लिया है

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरे,

kurukshetra

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरे, गुरुद्वारा छटी पातशाही मे टेका माथा ,पुलिस ने किया चारो तरफ से रस्ता बंध, गुरुद्वाराके 100 मिटर मे धारा 144 अभी भी लागू ,पुलिस को दी एचएसजीपीसी के सिखो ने गिरफ्तारी ,
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एचएसजीपीसी के समर्थन में उतरने से अलग कमेटी की मांग के मामले को और हवा मिल गई है। डीजीपीसी के प्रधान परमजीत सिंह सरना कुरुक्षेत्र पहुंचने से एचएसजीपीसी के समर्थकों में उत्साह बढ़ा है, वहीं दूसरे खेमे की बेचैनी भी बढ़ गई है। अलग कमेटी लेकर ही दम लेने की बात पर अड़े एचएसजीपीसी के 11 समर्थकों ने आज भी गिरफ्तारी दी। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस को एक बार फिर बैरीकेड्स लगाकर थोड़ी देर के लिए गुलजारी लाल नंदा मार्ग को बंद करना पड़ा,गोरतलब है कि 15 सितंबर के अल्टीमेटम पर भारी हंगामे के बाद अब एचएसजीपीसी अपनी मांग को लेकर हर रोज 11 आदमियों की गिरफ्तारी दे रही है। इसी कड़ी में अब तक कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिले के बाद आज अम्बाला जिले के एचएसजीपीसी समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी,
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कहा है कि एसजीपीसी द्वारा हरियाणा के गुरुद्वारों पर लगाए गयी टास्क फ़ोर्स एक कायराना काम है और इसे कतई बरदास नही किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए वो एसजीपीसी और अकाल तख़्त के जथेदार से बात करेंगे, उन्होंने मुख्यमंत्री व् प्रधानमन्त्री से भी बात करके एसजीपीसी और एचएसजीपीसी के विवाद को सुल्झ्वाने कि बात करेंगे,उन्होने कहा कि यह एक दुखद बात हैं कि गुरुद्वारे के बहार पुलिस फरा दे रही हैं ओर अंदर शिरोमणी अकाली दल बादल के लोग पहारा दे रहे हैं,उन्होने कहा कि अलग से कमटी बनाने के हाक मे हैं ओर इसी लिये कुरुक्षेत्र आये हैं उन्होने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का हरियाणा के एसजीपीसी को पुरा समर्थन हैं ,उन्होने कहा कि वह अकाल तक्त के जथे दारो से बात चीत करगे कि वह एक आदेश जारी करे कि हरियाणा मे जितनी भी टास्क फ़ोर्स बादल द्वारा भजी गई हैं उसे वापीस बुलाया जाये ,उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल सिखो को आपस मे लाडाने का काम कर रही हैं परमजीत सिंह सरना ने कहा कि इस गणोनी हरकत पर पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल व शिरोमणी सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमटी के प्रधान अवतार सिंह मकद को अपने अपने पद से स्थीफा देदेना चाहिये ,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कोर्ट में पेशी भुगतने आये एचएसजीपीसी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा व अन्य सिखो से भी बात चीत कि ओर आगामी गुप्त रणनीती तयार कि गई ,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के इस दोरे से हरियाणा के सिखो मे ओर भी जोश आ गया हैं इस के चलते आज गिरफ्तारी देने वाले सिखो के साथ सकडो एचएसजीपीसी के समर्थक सामील हुये ,आप को बता दे कि गुरुद्वारा छटी पातशाही मे जब दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना माथा टेका ओर जब जगदीश सिंह झिंडा से मिली जब मिडिया को उनकी कवरेज के लिये प्रशासन ने मना कर दिया था


Sunday, September 19, 2010

कुरुक्षेत्र मे बरसाती पानी से खराब हुई सब्जीया किसानो मे मायुसी ,कृषी विघ्यानिको ने की सब्जीया उचे खेतो मे लगाने की अपील
कुरुक्षेत्र मे लगातार हो रही बरसात से खेतो मे लगी सब्जीया खराब हो गई हे जिसमे मुली ,बन्गन,टमाटर व बेल वाली सभी सब्जीया इस बरसाती पानी से खराब हो गई हे जिससे किसानो को काफी नुकाषण हुआ अब किसानो ने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं ,किसानो ने बताया की उन्होने अपने खेतो मे हरी सब्जीया जेसे मुली ,बन्गन,टमाटर,अद्रक ,लशुन के साथ सभी बेल वाली सब्जीया लगाई थी पर कई दिनो से हो रही बरसात से यह सभी सब्जीया खराब हो गई हे किसानो ने कहा की सब्जियो के साथ साथ धान की फसल को भी काफी नुकाषण हुआ हैं धान की फसल को उपर से कटना पड रहा जिससे की फसल नीचे ना गिरे ,किसानो ने सरकार से मुअव्जे की माग की हे की उनकी सारी महेंत खराब हो गई हे इसके अलावा कृषी विघ्यानिको ने बताया की बरसात के पानी से काफी सब्जीया व धान की फसल को नुक्शान हुआ हे जबकी सब्जीया सारी खराब हो गई हे उन्होने कहा की किसानो को सभी प्रकार की सब्जीया उच्चे खेतो मे लगाये जिससे की पानी उनको नुक्शान ना पहुचा सके उन्होने कहा की आने वाले समय मे सभी सब्जीया जेसे मुली ,बन्गन,टमाटर,अद्रक ,लशुन ,खीरा के साथ सभी बेल वाली सब्जीया उच्चे स्थानो पर लगानी होगी इसके साथ सीट बलट बना कर भी लगा सकते हैं ,विघ्यानिको ने कहा की बरसाती पानी अपने खेतो मे खडा मत होने दे ओर यदि हैं तो उसे जल्दी से जल्दी निकल दे ओर उच्चे खेतो मे फसल फोये उन्होने कहा की आज के समय मे धान की फसल मे तेला नामक बिमारी आई हुई हे जिसका इलाज संभव हैं अपने खेतो मे कृषी डॉक्टर से सलाह लेकर दवाई जल्दी डाले जिससे यह बिमारी खतम हो जाएगी ,उन्होने कहा की कुछ किसान धान की फसल को उपर से काट रहे हे उसमे भी सावधानी ब्रतनी होगी यदि धान की फसल को ज्यादा काट दिया गया तो वह फल कम देगी इसलिय धान को उपर से सिर्फ उतना ही काटे जितना की वह लटक रही हो

Thursday, April 1, 2010

पेंटिंग परद्शनी का आयोजन

कुरुक्षेत्र विश्व विद्याल्या के ललित कला विभाग मे एक पेंटिंग परद्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विभाग कि तीन छात्राओ ने अपनी पेंटिंग से सभी का मनमोहो लिया छात्राओ कि पेंटिंग आपने आप मे एक कहानी बया कर रही थी छात्रा उषा ने बताया कि उसने अपनी पेंटीग मे मास के द्वारा आज के वर्तमान समय के बारे मे बताया हे कि किस तर्हा से इन्शान अपने आप को किस तर्हा से बदलता रहता हे इससे हमे शिक्षा मिलती हे हमे अपने आप मे रहना चाहिय न कि बनावती दुसरी छात्रा शिवानी ने बताया कि उसने अपनी पेंटीग शूनदर्ताके उपर बनी हे कि भगवान ने सभी को सुंदर बनाया हे हमे हक नही हे कि किसी को बदसुरत कहने का ओर बच्चा एक फुल के समान होतो हे मने अपनी पेंटीग मे अहि बताया हे छात्रा बिना ने बताया कि उसने आपनी पेंटीग कोई शिक्षा देने के लिय नही बनी बस अपने आप बन गई लेकीन उसने अपनी पेंटीग मे महीलावो के उतर चढाव के बारे मे दिखाया हे पेंटीग देखने के बाद लोगो तीन छात्राओ कि पुरी सह्राना कि

कुरुक्षेत्र मे रोडवेज कि हडताल का पुरा असर

कुरुक्षेत्र मे रोडवेज कि हडताल का पुरा असर दिखाई दिया कुरुक्षेत्र के नये बस अडे पर रोडवेज युनियन के कर्मचारियो ने जरदार नारे बाजी कि ओर प्रशासन को खूब कोशा रोडवेज के कर्मचारी सुबह से ही बस अडे कि वर्कशाप के सामने इकडे हुये ओर सभी बसो को अंदर खडा कर दिया ओर किसी भी कर्मचारी को बस लेजाने से इन्कार कर दिया पुरा बस अड्डा खाली हो गया बस अड्डे मे केवल पोलीस ही मोजूद थी रोडवेज कार्म्चारीयो ने आरोप लगाया कि सरकार रोडवेज का निजीकर्ण करने जा रही हे जो कि हमे मंजूर नही हे उन्होने कहा कि रोडवेज मे कचे कर्मचारियो को पका भी नही किया जा रहा हे हमारी मांग हे कि सरकार कच्चे कार्म्चारीयो को पक्का करे ओर रोडवेज के बेडे मे ओर बसे लेकर आये ना कि बसो के परमत किसी निजी कंपनी को दे यदि सरकार ने रोडवेज को निजीकर्ण किया तो वह सदको पर उतर आएगे जिसकी जीमेवारी सरकार कि होगी इसी के चलते आज पुरे हरियाना मे रोडवेज का चका जाम किया गया हे यदि फिर भी सरकार नही मानी तो यहा चका जाम ओर भी ज्यादा दिनो के लिय भी हो सकता हे

केयू के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर को अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी संघ की इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड का विशेष आमंत्रित स

RAKESH ROHILLA --9996734100
केयू के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर को अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी संघ की इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड का विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। पूरे भारत से इस बोर्ड के लिए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यों के विशेषज्ञ के रूप में कुल पांच लोगों का चयन हुआ है। उनका मनोनयन एआईयू के अध्यक्ष डा. एमडी तिवारी ने किया है। अनूप लाठर ने बताया कि छह अप्रैल को इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सांस्कृतिक बोर्ड की बैठक ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में होगी। बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी। इसमें केयू, कुरुक्षेत्र तथा मैसूर यूनिवर्सिटी में वर्ष 2009-2010 के दौरान आयोजित उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्रीय युवा महोत्सवों के दौरान प्रो. बीना शाह के साथ बैठकों में विभिन्न यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक समन्वयकों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुछ यूनिवर्सिटी तो वेटेज देती हैं, जबकि कुछ नहीं। इस बैठक में देश कीसभी यूनिवर्सिटी में इसे लागू करवाने पर भी विचार होगा। इसके साथ ही नवंबर 2010 में बांग्लादेश की ढाका स्थित ब्राक यूनिवर्सिटी में होने वाले सार्क देशों के पांच दिवसीय एसएयू फेस्ट को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा भारत की भागीदारी संबंधी विषयों पर फैसले लिए जाएंगे।हरियाणवी आरकेस्ट्रा की तरह अब सांग भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ की प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए तैयार है। अनूप लाठर ने बताया कि इस बार बैठक में उनका प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार सांग को अपनी यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिताओं का अहम हिस्सा बनाया है, उसी तरह प्रत्येक प्रदेश का लोकनाट्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले। इस प्रकार सांग को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

Sunday, March 21, 2010

अग्रसेन पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

केंद्रीय जल संसाधन एवं संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। शिक्षा के बल पर ही भारत विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में अग्रणी पंक्ति में शामिल हो सकता है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों का दायित्व बनता है कि वह बच्चों को गुणवत्तापरक पूर्ण शिक्षा प्रदान करे। वे शनिवार को अग्रसेन पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए शिक्षण संस्थानों का कर्तव्य और भी बढ़ जाता है। बच्चों के व्यक्तिगत विकास में माता-पिता से अधिक शिक्षक का योगदान होता है। इसलिए परीक्षा के दिनों में बच्चों पर होने वाले तनाव से शिक्षक ही उबार सकते है। हमें बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करनी चाहिए, जिससे बच्चों को शिक्षा बोझ न लगकर रूचिकर लगे। उन्होंने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना के साथ स्कूल प्रबंधक कमेटी की प्रशसा करते हुए कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा एक अमूल्य रत्न है, जिसे भाग्यशाली लोग ही प्राप्त कर पाते हैं। वे माता-पिता भाग्यशाली है, जिनकी पहचान उनके बच्चों से होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य बनता है कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी दें।

समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, फ्लेमिंगो डांस, कोरियोग्राफी, भंगड़ा, आरकेस्ट्रा तथा कृष्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात मुख्यातिथि ने शैक्षणिक उपलब्धियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को विपिन मनचंदा मेमोरियल अवार्ड व मनमोहन सिंघल मेमोरियल अवार्ड से पुरस्कृत किया।

इससे पहले अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने धर्मक्षेत्र व ऐतिहासिक स्थली पर पंहुचने पर मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वपाल गोयल व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कमेटी के प्रबंधक ईश्वर चंद गोयल ने मुख्यातिथि समेत अन्य अतिथियों का आभार जताया।

Tuesday, March 16, 2010

भारत की 52 शक्ति पीठों में से एक शक्ति पीठ हरियाणा ka शक्ति पीठ भद्रकाली

rakesh rohilla kurukshetra 9996734100
शक्ति पीठ भद्रकाली के पीठ अध्यअक्ष पंडित सत्पाल शर्मा ने बताया की देश भर में नवरात्रि पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है, भारत की 52 शक्ति पीठों में से एक शक्ति पीठ हरियाणा की धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में है जहाँ पर नवरात्रों में शर्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, पौराणिक कथाओं के अनुसार यहाँ देव आदि देव भगवान् शिव की पत्नी सती के दाये पैर का टखना गिरा था यह देश की 52 शक्ति पीठो में से एक है कुरुक्षेत्र धर्म भूमि पर यह पुराणिक शक्ति पीठ भद्रकाली के नाम से विख्यात है महाभारत के युद्ध से पूर्व पांडवो ने इसी शक्ति पीठ में आराधना करके विजय की कामना की थी, महाभारत युद्ध के बाद भगवान् श्री कृष्ण ने सबसे सुंदर घोडों की जोड़ी इसी मन्दिर में चढाई थी, प्रचलित कथाओं के अनुसार बाल्य काल में भगवान् श्री कृष्ण का मुंडन सस्कार भी इसी शक्ति पीठ में हुआ था, पौराणिक कथाओं के अनुसार सती दक्ष प्रजापति की पुत्री और भगवान शंकर की पत्नी थी, एक बार दक्ष प्रजापति ने हरिद्वार के पास कनखल में गंगा के तट पर ब्रहस्पति स्व यज्ञ का आयोजन किया दक्ष प्रजापति ने सभी देवी देवताओ को यज्ञ में आमित्रित किया लेकिन देव आदि देव भगवान शंकर को यज्ञ का निमत्रण नही भेजा इस बात से खिन सती अपने पति का तिरस्कार सहन नही कर पाई और तिरस्कार का कारण जानने के लिए यज्ञ स्थल पर पहुच गई गुस्से से भरी सती हवन कुण्ड में कूद पड़ी. देव आदि देव भगवान शंकर को सती के हवन कुण्ड में कूदने का पता चला तो वह यज्ञ स्थल पर पहुंचें और आपनी योग शक्ति से सती को हवन कुण्ड से निकाल लिया. मोह वश कंधे पर सती के शव को उठा कर ब्रह्माण्ड का चक्कर लगाने लगे देव आदि देव का मोह भंग करने के लिए भगवान् विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शव के टुकड़े टुकड़े कर डाले. वामन पुराण के अनुसार जहाँ- जहाँ सती के शरीर के टुकड़े गिरे उन स्थनो को शक्ति पीठ कहा गया. कुरुक्षेत्र के इस स्थान पर सती के दाए पैर का टखना गिरा था जिसे शक्ति पीठ के नाम से जाना जाता है. वही श्रद्धालु कलावती ने बताया की वह यह कई वर्षो से आ रही हे ओर यह आने से मनो कामना पुरी होती हे

Thursday, February 25, 2010

महिलाव पर हो रहे शोषण

कुरुक्षेत्र के मरटी आर्ट कल्चर सेंटर मे एक नाटक का आयोजन किया गया नाटक मे महिलाव पर हो रहे शोषण व हत्या चार के बारे मे दिखाया गया ओर नाटक का शिष्य नाचनी नामक था नाचनी मे दिखाया गया कि नाचने वाली महिलाया पर लोग केसी नजर से देखते हे व/ओ-1नाटक का शिष्य नाचनी था ओर नाटक कि मुख्य नाईका नुपूर गोयल ने बताया कि नाटक मे अगरेजो के समय से नाचने वाली महिलाव पर कसे शोषण हो रहा हे उन्होने बताया कि नाटक मे जो मुख्य नाईका होती हे उसे एक डाकू के पास बेच दिया जाता हे ओर वह उसे नाचना सिखाता हे ओर पसे कामात हे जब उसके शाथ रह कर वह गववती हो जाती हे तो डाकू उसे काडा पिलाकर उसका बच्चा मार देता हे लेकीन नाचनी उस बच्चे को पदा करना चाहती थी बाद मे वह उदास रहाणे लगी उसका मन नाचने मे नही लागता था तो डाकू एक ओर महिला को नाचने के लिय ले आया ओर वह यह नही देख साकी ओर दुबार से नाचने लगी लकी डाकू को किसी ने मार दिया ओर वह अकेली हो गई ओर एक दिन वह राजा के दरबार मे नाचने लगी ओर वहा भी उसका शोषण हुआ फिर आग्रेज आ गये वहा भी उसका शोषण हुआ फिर वह एक नाटक मे नाचने लगी वहा भी उक शोषण हुवा व/ओ-2नाटक मे आज के बार महिलावो के बारे मे भी दिख्या गया हे कि नाचने वाली महिला वहा भी सुर्षित नही हे वहा भी उसका शोषण होता हे मुख्य नाईका नुपूर गोयल ने बताया कि नाटक मे मुख्य नाईका एक नोटकी मे नाचने लागती हे ओर नितान्की के मलिक के बच्चे कि वह मा बन जाती हे लेकी वह शराबी होता हे उसकी बच्ची को वह बेच देता हे ओर वह भी एक दिन नाचनी बन जाती हे ओर जब मुख्य नाईका बुडी हो जाती हे तो वह एक बडे शहर मे जाती हे वहा उसकी मुलाकात एक लाडकी से होती हे ओर उसासे वह गुल मिल जाती हे ओर वह लाडकी उस बुडी महिला को अपनी मा से मिलाने कि जिद करती हे ओर जब वह उसकी मा को देखती हे तो वह उसकी बेटी निकलती हे जो कि शराबी ने बेच दी थी ओर वह कहती हे कि वह अपनी बची को नाचनी नही बनाएगे नाटक मे पोलीस के बार मे भी दिखाया गया हे कि वह कीस कदर बार महिलाव से धंदा कारवाने को मजबूर करते हे पोलीस कीस कदर उनसे पसे व्सुलाते हे इस नाटक मे मुखा यह दिखाया गया हे कि आग्रेजो के समय से राजयो ओर अब बार मे नाचने वही म्हीलायो को केवल शारीरिक शोषण कि नजर से लोग देखते हे न कि नाचनी कि नजर से नाटक मे यह दिख्या गया कि हमे नाचनी को गंदी नजर से नही देखणा चाहिय

मच के दोरान दोनो टीमो मे कई बार मार पीट

कुरुक्षेत्र विश्वविधाल्या मे चल रही आल इंडिया इंटर युनीवस्ती महिला फूट बोल प्रतोगीता का सोमवार को समापन हो गया जिसमे कुरुक्षेत्र युनीवस्ती ने 3-0 से कामरा युनीवस्ती को हर कर विजय हासील कि मच के दोरान दोनो टीमो मे कई बार मार पीट भी हुई जिसमे कई खिलाडी गायल भी हुये ओर एक खिलाडी को गंभीर चोट आई जिसके कारण उसे हस्पताल मे ले ज्या गया ओर उसका इलाज कारवाया गया आल इंडिया इंटर युनीवस्ती महिला पर्तोगीता का समापन सोमवार को हुआ इस मे मुख्य अतिथी मुख्य मंत्री कि अत्रीकत परधान सचिव अनुराधा गुप्ता ने सभी खिलाडीयो को माडल व विजेता टीम को त्राफी देकर समानीत किया मच मे कई अनिमिताये देखी गई मच मे दोनो टीम के महिला खिलाडी असे लड रहे थे कि यह मच फूट बोल का नही होकर मुके बाजी मच हो मच मे कई बार खिलाडी आपस मे लडे ओर कई बार आपस मे मार पीट हुई कामरा युनीवस्ती के एक खिलाडी को काफी गंभीर चोट भी आई जिसे इलाज के लिये हस्पताल मे बेजा गया कामरा युनीवस्ती के खिलाडीयो ने राफ्री पर अनदेखी ओर पक्सपात का आरोप भी लागाय सारे मच मे दोनो टीम के खिलाडी आपस मे मार पीट करते रहे विश्वविधाल्या खेल विभाग के निर्देसक दलेल सिंग ने बताया कि कामरा युनिव्स्ती के खिलाडीयो ने अपनी मरीयादा को खतम किया हे ओर मच मे कई बार कुरुक्षेत्र युनीवस्ती के खिलाडीयो के साथ मार पीट कि हे ओर यह गलत बात हे कि उन्होने मारपीट कि इसकी शिकायत वह आदिकारियो को करेगे उन्होने बताया कि इस मच मे कुरुक्षेत्र कि टीम पहले स्थान पर सही ओर दुसर पर कामरा युनीवस्ती ओर तिसरे नंबर पर पंजाब युनीवस्ती चंडीगड रही मच मे मुख्य अतिथी ने विजेता टीम को इनाम मे टाफी भेट करी

love

lov